बागेश्वर न्यूज : बाल विकास की आगामी योजना, दो से अधिक बालिकाओं की माता को मिलेगा विशेष सम्मान

बागेश्वर। बेटी बचाओ— बेटी पढ़ाओ तथा राष्ट्रीय पोषण मिशन योजनांतर्गत एसडीएम प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में विकास खंड टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन…

बागेश्वर। बेटी बचाओ— बेटी पढ़ाओ तथा राष्ट्रीय पोषण मिशन योजनांतर्गत एसडीएम प्रमोद कुमार की अध्यक्षता में विकास खंड टास्क फोर्स समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें सभी विभाग प्रमुखों को दिशा निर्देश जारी किए गए। वहीं बालिकाओं के शिक्षा सुधार पर जोर दिया गया। जिसमें उपजिलाधिकारी ने योजना के अन्तर्गत किये गये कार्यों की समीक्षा की। इस संदर्भ में बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना में बालिका शिशुओं का स्वस्थ बेबी शो कार्यक्रम, हस्ताक्षर अभियान, नुक्कड़ नाटक, रैली, वाॅल पेंटिंग, आदि का आयोजन किया जाना था लेकिन, कोरोना महामारी के चलते कार्यक्रमों का आयोजन करना संभव नहीं हो रहा है। साथ ही आगामी कार्यक्रमों जैसे बालिका शिशु को गोद लेने वाली माताओं को सम्मान, दो या दो से अधिक बालिकाओं की माताओं को सम्मान आदि की जानकारी दी गयी। राष्ट्रीय पोषण मिशन में कुपोषित एवं अतिकुपोषित बच्चे, प्रवासी लाभार्थियों को पोषाहार वितरित किये जाने की चर्चा की गयी। उपजिलाधिकारी ने व्यक्तिगत रूप से अनुरोध किया गया कि जिन भी अधिकारियों द्वारा अतिकुपोषित बच्चों को गोद लिया गया है वे बच्चों का ससमय मॉनिटरिंग करें। बैठक में खण्ड विकास अधिकारी कपकोट जीजी गोस्वामी,प्रभारी चिकित्साधिकारी कपकोट डाॅ. बृजेश रावत, तहसीलदार कपकोट मैनपाल सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी बृजेश कुमार,बाल विकास परियोजना अधिकारी कपकोट दीपा धपोला, दीप्ति धपोला, जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता,समस्त सुपरवाईजर आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *