पिथौरागढ़ आपदा अपडेट : अब तक तीन बच्चों के शव बरामद, कई मकान जमींदोज

पिथौरागढ़/देहरादून। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत जुम्मा गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। यहां बादल फटने से लापता हुए 7 लोगों…

पिथौरागढ़/देहरादून। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत जुम्मा गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। यहां बादल फटने से लापता हुए 7 लोगों में से जुम्मा गांव के पास से तीन बच्चों के शव बरामद हुए है जबकि 5 के मलबे में दबे होने की आशंका है। साथ यहां ही 7 घर टूट गए हैं।

सूचना प्राप्त होते ही SDRF की एक टीम धारचूला से स्थानीय पुलिस टीम व राजस्व पुलिस के साथ तत्काल मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुंचे साथ ही पोस्ट अस्कोट से SDRF रेस्क्यू टीम DM पिथौरागढ के साथ हेलीकॉप्टर के माध्यम से घटनास्थल हेतु रवाना हुए है।

घटना में जामुनी तोक (ग्राम जुम्मा) में 3 बालिकाएं जिनकी उम्र क्रमशः 18 ,15 वर्ष व एक छोटी बच्ची के शव स्थानीय ग्रामीणों द्वारा बरामद किये गए है, पांच लोगों अभी भी लापता है जिनकी खोजबीन एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम द्वारा लगातार की जा रही है।

सीएम पुष्कर सिंह धामी पिथौरागढ़ की घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए कहा कि, खराब मौसम के कारण मैं पिथौरागढ़ के जुम्मा नहीं जा सका जहां भारी बारिश के कारण 3 बच्चों की मौत हो गई और 4 अन्य लापता हैं। जैसे ही मौसम में सुधार होगा, मैं इलाके का निरीक्षण करूंगा। राहत कार्य जारी है।

पिथौरागढ़ जिले में बादल फटा, 2 लोगों की मौत, 5 के मलबे में फंसे होने की आशंका

सीएनई रिपोर्टर, पिथौरागढ़

पिथौरागढ़/देहरादून। उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के अंतर्गत जुम्मा गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार यहां बादल फटने से 7 घर टूट गए हैं, अब तक 2 लोगों की मौत हो गई है और 5 के मलबे में दबे होने की आशंका है।

वहीं धारचूला के एनएचपीसी कॉलोनी, तपोवन में जल भराव भी हो गया है। कई आवासीय परिसर खतरे की जद में आ गए हैं। तपोवन में झील बनने से धारचूला को और खतरा हो गया है। घटना के बाद तत्काल मौके पर राहत और बचाव कार्य भेजा गया है।

सोमवार सुबह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान से फोन पर बात कर गत रात्रि तहसील धारचूला के ग्राम जुम्मा में भारी वर्षा से हुए नुकसान की जानकारी ली।

उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि प्रभावितों को तत्काल हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराई जाए। तलाश एवं बचाव अभियान पूरी तत्परता के साथ चलाए जाएं। घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए।

Haldwani: बरेली रोड पर हुआ हादसा, शटर तोड़ते हुए शोरूम में घुसी कार

दूसरी तरफ पिथौरागढ़ से प्राप्त प्रारंभिक सूचना के अनुसार जुम्मा गांव के जामुनी तोक में लगभग पांच तथा सिरौउड़यार तोक में दो आवासीय मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं और सात लोग लापता भी हो गये हैं। प्रभावित क्षेत्र में राजस्व, एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ और बचाव टीम रवाना हो गई है।

जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जिला आपदा परिचालन केन्द्र में आईआरएस के अधिकारियों के साथ बैठक कर तत्काल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य कराने के साथ ही क्षेत्र में राहत सामग्री भेजने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिक्षक घटना स्थल को रवाना हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सड़क मार्ग अवरुद्ध होने के कारण रेस्क्यू कार्य हैलीकॉप्टर से कराए जाने हेतु क्षेत्र में हैलीपैड तैयार किया जा रहा है।

सीएम धामी का भी इस घटना पर ट्वीट आया है उन्होंने बताया कि फंसे हुए लोगों को जल्द निकालने की कोशिश जारी है।

Haldwani : जुल्म की इंतहा, महिला ने सुनाई आपबीती ! पति ने गुलामों की तरह रखा, ससुर ने किया दुष्कर्म का प्रयास, बच्चों सहित घर से निकाला

पिथौरागढ़ जनपद के जुम्मा गांव के पास भूस्खलन की वजह से 2 लोगों की दुखद मौत एवं 5 अन्य की मलबे में दबे होने की खबर है। इस विषय में जिलाधिकारी से बात कर रेस्क्यू मिशन तेज करने का निर्देश दिया है। मैं वहां फंसे लोगों की सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।

बता दें कि उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा था। इसको देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाल क्षेत्र के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया था।

हल्द्वानी में बने दो नए माइक्रो कंटेनमेंट जोन, प्रशासन ने जारी किये यह आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *