HomeUttar PradeshUP News : कैंटर और डंपर की भिड़ंत, डंपर चला रहे हेल्पर...

UP News : कैंटर और डंपर की भिड़ंत, डंपर चला रहे हेल्पर की जिंदा जलकर मौत

UP News | आगरा के सैंया क्षेत्र में रात को कैंटर और डंपर के बीच टक्कर हो गई। इससे डंपर में आग लग गई। डंपर चला रहे हेल्पर की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि चालक ने कूदकर जान बचाई।

जानकारी के अनुसार सैंया थाना क्षेत्र में आगरा-ग्वालियर हाईवे पर बिजलीघर के पास सोमवार रात को राजस्थान की ओर से आने वाले डंपर की एक कैंटर से भिड़ंत हो गई। भिड़ंत बहुत तेज थी। इससे डंपर में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें उठने लगी। लोगों ने बताया- डंपर चालक आग की लपटों में फंस गया। वो डंपर से बाहर नहीं निकल सका। उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतक का नाम निशांत है, जो राजस्थान के मनिया जिला का रहने वाला था।

डंपर चालक लोकेंद्र ने बताया कि निशांत को गाड़ी कम चलाना आती थी। सिखाने के उद्देश्य से उसने ड्राइविंग सीट पर उसे बिठा दिया था। सैयां बिजलीघर के पास आगे चल रहे कैंटर ने अचानक ब्रेक मार दिए। निशांत डंपर को संभाल नहीं पाया और कैंटर से टकरा गया। हादसे के बाद वाहनों की लाइन लग गई। मौके पर फायर ब्रिगेड और पुलिस पहुंची। जिस डंपर में आग लगी, उस पर आरएस उपाध्याय लिखा है। चालक का शव बुरी तरह से जल गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments