Leopard Attack, Almora : घर लौट रहे व्यक्ति को तेंदुए ने बनाया निवाला

✒️ ग्रामीणों ने की शूट आउट ऑर्डर जारी करने की मांग Leopard made a morsel to the person returning home Leopard Attack : यहां एक…

Leopard Attack, Almora : घर लौट रहे व्यक्ति को तेंदुए ने बनाया निवाला

✒️ ग्रामीणों ने की शूट आउट ऑर्डर जारी करने की मांग

Leopard made a morsel to the person returning home

Leopard Attack : यहां एक 40 वर्षीय व्यक्ति पर घात लगाकर तेंदुए ने हमला कर उसकी जान ले ली। मृतक का शव जंगल में क्षत-विक्षत हालत में बरामद हुआ है। घटना के बाद से पूरे इलाके में जबरदस्त दहशत है और लोगों ने गुलदार को पकड़ने अथवा आदमखोर घोषित कर उसके शूट ऑउट का आर्डर जारी करने की मांग की है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम फाया टनोला, तोक नौगांव, पोस्ट ऑफिस कनोली, चमड़खान (रानीखेत) निवासी जगदीश चंद्र असनोड़ा उम्र 40 साल पुत्र स्व. विश्न दत्त असनोड़ा जोधपुर में नौकरी करते थे। वह अविवाहित थे तथा कुछ दिन पूर्व अपने गांव आये थे। बताया जा रहा है कि गत 01 मई को वह रानीखेत जाने की बात कहकर घर से निकले थे। जब वह देर तक वापस घर नहीं आए तो परिजनों ने सोचा कि वह रानीखेत बाजार ही रूक गये होंगे। चूंकि इससे पहले भी कई बार वह ऐसा ही करते थे अतएव परिजनों को कोई चिंता नहीं हुई।

इस बीच गांव के कुछ ग्वाले 02 मई की सुबह अपने मवेशियों को चराने जंगल जा रहे थे। तभी उन्हें मुख्य मार्ग में खून से सने हुए कपड़े मिले। यह देख उन्हें शक हुआ। खून के इन धब्बों का पीछा करते हुए वह जब मुख्य सड़क मार्ग से करीब 100 फीट दूर जंगल में पहुंचे तो उनके होश फख्ता हो गए। वहां उन्होंने पाया कि जगदीश चंद्र असनोड़ा का क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ है। जिसे गुलदार (Leopard) ने काफी हद तक खा भी लिया था।

जिसके बाद गांव वालों ने पटवारी विपुल चौहान को सूचित किया। सूचना मिलने पर वन क्षेत्राधिकारी भी वहां पहुंच गये। देर शाम तक घटना की जांच के उपरांत शव रानीखेत पोस्टमार्टम के लिए लाया गया। आज बुधवार 03 मई को पोस्टमार्टम हाऊस के बाहर भीड़ लगी है। विभागीय अधिकारियों के अलावा मृ़त के परिजन भी पहुंच गये हैं।

मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने इस घटना से काफी दहशत और गुस्सा है। उन्होंने शासन, प्रशासन व संबंधित विभाग से गुलदार को पकड़ने अथवा आदमखोर घोषित कर उसके शूट आउट का आर्डर जारी करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि मृतक के घर पर वृद्धा मां और दो भाई हैं।

इधर मृतक के ताऊ के पुत्र चंदन असनोड़ा ने कहा कि वह इस घटना से स्तब्ध रह गये हैं। उन्होंने कहा कि उनका भाई एक समझदार इंसान था और तेंदुए के खतरे को भली प्रकार समझता भी था। जरूर गुलदार ने उन पर घात लगाकर हमला किया होगा। उन्होंने कहा कि इस तेंदुए ने एक 40 साल के व्यक्ति को यदि अपना निवाला बनाया है तो इसका अर्थ साफ है कि यह आदमखोर है। अतएव विभाग को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। इधर पोस्टमार्टम हाऊस के पास रेंजर तापस मिश्रा, पटवारी विपुल चौहान के अलावा ग्रामीण गोविंद सिंह, देवीदत्त असनोड़ा, शंकर दत्त असनोड़ा, भैरवदत्त असनोड़ा, भुवन मठपाल, गोपाल उप्रेती आदि ग्रामीण भी मौजूद थे। मृतक के शव का यहां मुक्तिधाम रानीखेत में अंतिम संस्कार होगा। मृतक की मां भी यहां पहुंच गई है, जिसका रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

यह बोले घटना को लेकर रेंजर –

देखिए क्या बोले मृतक के भाई चंदन असनोड़ा 👉

यहां थानाध्यक्ष को सम्मानित करने का लिया गया निर्णय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *