सीएनई रिपोर्टर, मुकेश कुमार
लालकुआं। केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट 18 अगस्त को लालकुआं पहुंच रहे हैं। यहां वह विधानसभा क्षेत्र में होने जा रही रैली को संबोधित करेंगे। भाजपा ने उनके आगमन पर स्वागत की जोरदार तैयारियां शुरू कर दी हैं।
कार्यक्रम संयोजक, वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट प्रदेश दौरे पर हैं। अतएव उनके लालकुआं पहुंचने को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने केन्द्र नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस तरह से मोदी सरकार ने नैनीताल सांसद अजय भट्ट पर विश्वास जताते हुए उन्हें इतनी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उससे उत्तराखंड वासियों में खुशी कि लहर है। उन्होंने कहा कि अजय भट्ट के नेतृत्व में बनने से लालकुआं वासियों कि बर्षों पुरानी बाईपास कि समास्या दूर होने जा रही है। ताजा खबरों के लिए WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
सरकारी नौकरी : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने निकाली एक और भर्ती, आवेदन शुरू
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट ने संसद में बिंदुखत्ता राजस्व गांव का मुद्दा उठाया, जो इतिहास में पहली बार हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार बिंदुखत्ता राजस्व गांव को लेकर गंभीर है तथा जल्द ही इसमें सही परिणाम समाने आयेंगे। उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा राज्य के हित में काम किया है। वहीं कांग्रेस राज में भ्रष्टाचार, घोटालों, बेरोजगारी, पलायन में बढ़ावा मिला है। उन्होंने कहा कि आगामी 2022 के चुनाव में भाजपा दुबारा सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि हरीश रावत बूढ़े हो चुके हैं और कांग्रेस उनके साहरे चुनाव लड़ रही है, जो दो बार चुनाव हर चुके हैं। इसलिए कांग्रेस कहीं नही है।
Breaking, Uttarakhand : यहां पहाड़ दरकने से एनएच पर आया भारी मलबा, फंस गई रोडवेज की बस
कांग्रेस के नियमों से नही चलती कंपनी
वरिष्ठ भाजपा नेता पवन चौहान ने राहुल गांधी और हरीश रावत के ट्विटर एकाउंट बंद होने पर कहा कि कम्पनी अपनी नियमों से चलती है न कि कांग्रेस के नियम से। उन्होंने कहा कि कम्पनी ने केन्द्रीय कानून मंत्री का भी एकाउंट बंद किया था, तब कांग्रेस बहुत खुश थी।
Uttarakhand – गजब : यहां कर्नल साहब ने दी जूता चोरी की तहरीर, पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
ब्रेकिंग, उत्तराखंड : कुख्यात डकैत गजनी चढ़ा एसटीएफ के हत्थे, 2018 से चल रहा था फरार