लालकुआं। उत्तराखंड बेरोजगार संगठन ने एसडीएम के माध्यम से प्रदेश के मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि लालकुआं में बस अड्डा, पार्किंग और स्टेडियम बनाने की कार्रावाई 15 दिन के अंदर शुरू की जाए अन्यथा संगठन इन मांगों को लेकर जनांदोलन खड़ा करेगा।
उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के कुमाऊं मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी के नेतृृत्व में आज संगठन के पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल एसडीएम ऋचा सिंह से मिला। मुख्य सकचव को संबोधित एसडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि लालकुआं क्षेत्र में न तो बस स्टैंड है और न ही बाजार में वाहनों को खड़ा करने के लिए पार्किंग का ही इंतजाम है। ऐसे में जहां तहां वाहन खड़े रहते हैं। जिससे यातायात प्रभावित होता है। बस स्टैंड के न होने से रोडवेज की बसों को भी यहां वहां खड़ा किया जाता है। इसके अलावा युवाओं को खेलने के लिए कोई स्टेडियम भी नहीं है।
ज्ञापन में कहा गया है कि वर्षों से लालकुआं क्षेत्र की जनता इन समस्याओं पर जन प्रतिनिधियों को ध्यान आकर्षित करवाती रही है। चुनाव में यह समस्याएं मुद्दे भी बनते हैं। लेकिन सरकार बनने के बाद यही मुद्दे ठंडे बस्ते में डाल दिए जाते हैं।
सगठन ने कहा है कि यदि 15 दिनों में इन तीनों समस्याओं पर सकारात्मक कार्रावाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों में संगठन क कार्यकर्ता इन समस्याओं पर जनांदोलन खड़ा करेंगे। जिसकी समुचित जिम्मेदारी सरकार व प्रशासन की होगी।