Bageshwar: पर्यटकों की जिज्ञासा समझें, वैसा माहौल दें—अनुराधा

— कौसानी में 10 दिनी टूरिस्ट डेस्टीनेशन गाइड प्रशिक्षण संपन्न
— जिलाधिकारी ने प्रतिभागियों को बांटे प्रमाण पत्र
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पर्यटन विभाग के तत्वावधान में कौसानी में आयोजित 10 दिनी टूरिस्ट डेसीटनेशन गाइड प्रशिक्षण संपन्न हो गया है। टीआरसी कौसानी में समापन करते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 28 स्थानीय युवाओं ने नेचर गाइड का प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षण इंटेक के निदेशक लोकेश ओरी एवं उनकी टीम ने दिया।

नेचर गाइडों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि देशी विदेशी पर्यटकों को पर्यटन संबंधित, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, पौराणिक एवं विरासत व अन्य पर्यटन आकर्षण व बेहतर जानकारी दी जाय। उन्होंने कहा कि अतिथियों को उत्तराखंड के कुमाउं संस्कृति, इतिहास टेक रूट व पौराणिक जानकारी दी जाय। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग आनलाइन कार्य करने का है पर्यटक पहाड़ों की ओर रूख करते हैं और अपने कार्यों को भी निपटाते हैं। ऐसे में पर्यटकों को सौंदर्य के साथ ही उन क्षेत्रों की बेहतरीन जानकारी व प्रकृति का माहौल दिया जाय ताकि वे अधिक से अधिक दिन रूक सकें।
डीएम ने कहा कि पर्यटकों की जिज्ञासा को समझते हुए नेचर गाइड उनका मार्गदर्शन करें व नेचर व संस्कृति से रूबरू कराएं। उन्होंने कहा कि दस दिवसीय प्रशिक्षण अति महत्वपूर्ण है लेकिन इसे धरातल पर कार्य करके अधिक अनुभव होंगे। कार्यक्रम में पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, सुंदर बोरा, हरीश जोशी आदि उपस्थित थे।