अल्मोड़ा: कार्य में देरी वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट में डालें—मुख्यमंत्री

— धामी ने पुनर्निमित जिला पुस्तकालय भवन का किया लोकार्पण— छात्र—छात्राओं और पंचायत प्रतिनिधियों से मिले, हाल जाना— अ​फसरों की बैठक लेकर दिए कई निर्देश…

— धामी ने पुनर्निमित जिला पुस्तकालय भवन का किया लोकार्पण
— छात्र—छात्राओं और पंचायत प्रतिनिधियों से मिले, हाल जाना
— अ​फसरों की बैठक लेकर दिए कई निर्देश

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा प्रवास के दूसरे दिन आज रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह राजकीय पुस्तकालय माल रोड अल्मोड़ा का लोकार्पण किया। उन्होंने एनसीसी कैडटस् तथा अन्य प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं के साथ ‘उत्तराखण्ड राज्य श्रेष्ठ राज्य’ विषय पर संवाद किया और सर्किट हाउस में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों का हाल जाना। अधिकारियों की बैठक में सीएम ने निर्देश दिए कि समय पर काम नहीं करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट में डालें।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजकीय पुस्तकालय भ्रमण के दौरान वहां आए छात्र-छात्राओं से उनके शैक्षिक अनुभवों के बारे में चर्चा की और पुस्तकालय के संसाधनों को बारे में फीड बैक लिया। उन्होंने टाटा के सीएसआर मद के माध्यम से रेडक्रास समिति अल्मोड़ा को मिली वैक्सीनेशन वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

तत्पश्चात मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में पंचायत प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की और उनके क्षेत्रों के विकास कार्यों के बारे पूछा। पंचायत प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत भी किया और ज्ञापन सौंपा। जिस पर मुख्यमंत्री ने आवश्यक एवं उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अल्मोड़ा स्थित सर्किट हाउस में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ जनपद में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की तथा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लायी जाए। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से पीएमजीएसवाई एवं एनएच के अधिकारियों को सड़क निर्माण व सड़क चौड़ीकरण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने क्वारब-खैरना के बीच एनएच की सड़क को जल्द ही ठीक करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने संबंधित ठेकेदार से फोन पर वार्ता की और सड़क के सभी कार्य तथा गड्ढों का कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने अल्मोड़ा से पिथौरागढ़ को जाने वाली सड़क के चौड़ीकरण कार्य करने के लिए निर्देशित किया।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि गतिमान कार्यों की लगातार मॉनिटरिंग की जाए तथा संबंधित ठेकेदार को भी जल्द कार्य पूरा करने के लिए निर्देशित करें तथा समय से कार्य नहीं करने वाले ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने की कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि धन का सुनियोजित ढंग से उपयोग हो।डीएम वंदना ने जनपद में हो रहे अभिनव प्रयासों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया। जिसमें कोसी पुनर्जनन अभियान, कोसी स्वच्छता अभियान, अमृत सरोवर निर्माण, अल्मोड़ा शहर का ड्रेनेज प्रोग्राम आदि के बारे में जानकारी दी।

इसके बाद पत्रकार वार्ता में सीएम ने कहा कि हमारी सरकार का एक मात्र लक्ष्य है कि सम्पूर्ण उत्तराखण्ड का विकास हो। सीएम बोले, अल्मोड़ा हमारी सांस्कृतिक नगरी है, यहां के विद्वानों ने देश—दुनिया में उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है। उन्होंने सरकार के कई उल्लेखनीय कार्यों को गिनाते हुए कहा कि सरकार की मानसखण्ड कारिडोर बनाने की योजना के मास्टर प्लान पर तेजी से कार्य किया जा रहा है। इस दौरान जनपद प्रभारी मंत्री धन सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, सांसद अजय टम्टा, विधायक रानीखेत प्रमोद नैनवाल, विधायक कपकोट सुरेश गड़िया सहित जिला प्रशासन के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *