पुलिस ने किया रेस्क्यू, पहुंचाया अस्पताल
सीएनई रिपोर्टर, भीमताल। जंगलिया गांव से भीमताल को आ रहा एक डंपर सामने से आ रहे वाहन को पास देने के प्रयास में लगभग सड़क से 50 फीट नीचे खाई में जा गिरा। भीमताल पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच रेस्क्यू अभियान चलाया। घायल चालक को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां से सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बृहस्पतिवार को एक डंपर संख्या UK02CA0330 जंगलिया गांव से भीमताल की ओर जा रहा था। तभी पैराग्लाइडिंग साइड के पास विपरीत दिशा से आने वाले वाहन को साइड देते समय सड़क का किनारा धंस जाने के कारण अनियंत्रित हो गया।
यह डंपर लगभग 40 से 50 फीट नीचे गिर गया। जिसके चालक योगेश बृजवासी पुत्र नारायण दत्त बृजवासी निवासी गाजा बासुली अमृतपुर भीमताल उम्र 33 वर्ष को चोट आई। पुलिस द्वारा मौके पर चालक का रेस्क्यू किया गया।
यातायात के अत्यधिक दबाव के चलते तुरंत ही थाने की गाड़ी से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भीमताल पहुंचाया गया। घायल द्वारा सांस लेने में तकलीफ बताया गया, जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद सुशीला तिवारी हॉस्पिटल हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। पुलिस की तत्परता और मानवीय कार्य की स्थानीय लोगों और पर्यटकों द्वारा सराहना की गई है।