मुक्तिधाम में लगाई गई भू—समाधी
सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। मुक्तिधाम के बाबा महंत गोपाल गिरी ने अपने प्राण मुक्ति धाम में ही त्याग दिए। उनका अंतिम संस्कार प्रक्रिया (भू—समाधी) जनसेवा समीति के सहयोग से संपन्न की गई।

महंग गोपाल गिरी महाराज ब्रह्मलीन : उल्लेखनीय है कि रानीखेत के मुक्ति धाम में पिछले दो दशक से आश्रित महंत गोपाल गिरी कुछ ही दिनों से बीमार चल रहे थे, जो सोमवार को ब्रह्मलीन हो गए।
उनको मुक्तिधाम में ही जन सेवा समिति तथा उनके सहयोगियों द्वारा समाधी दे दी गई। पुण्य आत्मा की अंतिम भू—समाधी देते समय नगर के तमाम सवाज सेव और संत समाज के लोग मौजूद रहे।
ज्ञात रहे कि महंत गोपाल गिरी महाराज विगत 25 सालों से मुक्तिधाम में मंदिर की सेवा करते आ रहे थे। जन सेवा समिति ने अपने निजी खर्चे से उनकी अंतिम संस्कार संपन्न कराया।