उत्तराखंड ब्रेकिंग : खाई में गिरी अनियंत्रित बोलेरो, मां—बेटे सहित तीन की मौत, 07 घायल

सीएनई रिपोर्टर, नैनीतालओखलकांडा ब्लाक के डालकन्या में रविवार को अनियंत्रित बोलेरो कार के गहरी खाई में गिरने से मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो…

सीएनई रिपोर्टर, नैनीताल
ओखलकांडा ब्लाक के डालकन्या में रविवार को अनियंत्रित बोलेरो कार के गहरी खाई में गिरने से मां-बेटे सहित तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राजस्व पुलिस ने शवों का पंचनामा भराकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की। घायलों को हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है।

सूचना पर पहुंचे विधायक राम सिंह कैड़ा ने घायलों को ओखलकांडा अस्पताल पहुंचाकर प्राथमिक उपचार के बाद चार गंभीर रूप से घायलों को हल्द्वानी भेजा। तीन घायलों का उपचार ओखलकांडा में चल रहा है। उन्हें सरकार से मृतकों को मुआवजा और घायलों को उचित उपचार देने की मांग की है।

Big Breaking : उत्तराखंड में 11 से 18 मई तक लगा सख्त कोविड कर्फ्यू, शराब की दुकानें रहेंगी बंद, दोपहर एक बजे तक ही खुलेंगी आवश्यक सेवा की दुकानें

पटवारी मो. सकील अहमद ने बताया कि रविवार को बोलेरो कार संख्या यूके 04सी 8107 हल्द्वानी से गौनियारो को जा रही थी। अचानक डालकन्या में बोलेरो अनियंत्रित होकर करीब डेढ़ सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इससे उसमें सवार गोमती देवी (29) पत्नी त्रिलोक सिंह निवासी अमोड़ी जिला चंपावत व गौरव सिंह (5) पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी अमोड़ी एवं चालक महेश आर्य (33) निवासी गौनियारो की मौके पर ही मौत हो गई। गोमती देवी पंजाब से ल्वाडध डोबा अपने रिश्तेदार के यहां जा रही थी।

इसके अलावा राजदीप सिंह (7) पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी अमोड़ी जिला चंपावत, मोहन सिंह, विनोद, जगदीश निवासी गौनियारो ओखलकांडा एवं हयात सिंह मटियाली, महिपाल आर्य व जगदीश आर्य सभी निवासी ल्वाड़ डोबा घायल हो गए। ग्रामीणों की मदद से राजस्व पुलिस ने शवों व घायलों को खाई से निकाला। विधायक कैड़ा की सूचना के बाद 108 की मदद से घायलों को ओखलकांडा अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से चार गंभीर घायलों को हल्द्वानी भेजा गया, जबकि तीन घायलों का उपचार ओखलकांडा अस्पताल में चल रहा है। विधायक कैड़ा ने मृतकों का पोस्टमार्टम ओखलकांडा में करने के लिए डीएम से वार्ता की। जिसके बाद मृतकों का पोस्टमार्टम ओखलकांडा में ही किया जायेगा।

Almora Breaking : कोरोना का सितम, आज मिले 219 नए संक्रमित, 54 लोकल के

Corona Breaking : उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में कोरोना से 180 की मौत, 5 हजार 890 नए संक्रमित

Big Breaking : उत्तराखंड मूल के एक्टर राहुल वोहरा का कोरोना से निधन, मरने से पहले फेसबुक में डाली यह मार्मिक पोस्ट…..

उत्तराखंड : शादी के सिर्फ दो सप्ताह बाद दुल्हन का उजड़ गया सुहाग, शिक्षक पति की कोरोना से मौत

Big Breaking : अल्मोड़ा में कोरोना की घातक लहर, 9 की मौत, युवा पत्रकार नवीन भट्ट की पत्नी का भी कोरोना से निधन

लापरवाही की हद : यहां भर्ती होने के दो दिन बाद हो गई Corona patient की मौत, परिजनों को 12 दिनों तक दूसरे patient का Update देता रहा Medical staff, अब मृतक की Dead body का भी कुछ अता—पता नही

सख्त पाबंदियों के साथ Delhi Government ने एक हफ्ते के लिए बढ़ाया Lockdown, मेट्रो सर्विस भी बंद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *