अल्मोड़ाः लंबे संघर्ष से भाजपा ने पाया उच्च मुकाम-सुरेश भट्ट

स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यकर्ताओं से निष्ठा व लगन से कार्य करने का आह्वान सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः भाजपा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में…

लंबे संघर्ष से भाजपा ने पाया उच्च मुकाम-सुरेश भट्ट

स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में कार्यकर्ताओं से निष्ठा व लगन से कार्य करने का आह्वान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाः भाजपा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता सुरेश भटृ ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के मूल में भारतीय जनसंघ है, जिसकी नींव डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने रखी थी। उन्होंने कहा कि अप्रैल 1980 से कठिन संघर्ष से उच्च मुकाम हासिल किया है। भाजपा में 18 करोड़ से अधिक सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने बेरोजगार युवाओं की समस्या को देखते हुए सख्त नकल विरोधी कानून बनाया गया है। अब युवाओं के भविष्य को किसी भी तरह से समस्या नहीं होगी।

जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने कहा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करें और आने वाले हर चुनाव में विजय पताका फहराने के लिए जी -जान से जुटे। इस मौके युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, पूर्व दर्जा मंत्री गोविंद पिलख्वाल, राजीव गुरुरानी, भाजपा के संस्थापक सदस्य रणजीत सिंह भंडारी का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।

इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी, प्रकाश भट्ट, मीना भैसोडा़, बीना नयाल, जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट, ललित मोहन दोसाद, जिला मंत्री संजय डालाकोटी, महेश बिष्ट, देवाशीष नेगी, मीडिया प्रभारी राजेंद्र बिष्ट, गोविन्द मटेला, सह मीडिया प्रभारी जगत तिवारी, महिला मोर्चा अध्यक्ष लीला बोरा, महिला मोर्चा उपाध्यक्ष तारा जीना, युवा मोर्चा के अध्यक्ष राजन चंद जोशी, अनुसूचित मोर्चा के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार आर्य, जगत भट्ट, अजय वर्मा, भावना तिवारी, नवीन बिष्ट, चंदन बहुगुणा, दीपक कपूर, पूनम पालीवाल, लता पांडे, इंदिरा बिष्ट, आशीष गुरुरानी, नमन गुरुरानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री ललित दोसाद व धर्मेन्द्र बिष्ट ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *