HomeUttarakhandDehradunउत्तराखंड पुलिस के दो जवानों को प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पुलिस पदक से...

उत्तराखंड पुलिस के दो जवानों को प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पुलिस पदक से नवाजा जाएगा, 2019 में बचाई थी 6 जिंदगियां

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस के जवानों ने प्रदेश का मान बढ़ाया है। ड्यूटी के दौरान अदम्य साहस दिखाने और अपनी जान पर खेलकर 06 जिंदगियाँ बचाने के लिए कांस्टेबल फैजान अली और कांस्टेबल राजेश कुंवर को प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पुलिस पदक से नवाजा जाएगा।

5 जुलाई 2019 की रात्रि देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र के दशमेश विहार कॉलोनी में विक्रांत के घर पर कार में आग लगने की सूचना मिली थी। आग लगने की सूचना पर चीता मोबाईल ड्यूटी में नियुक्त कांस्टेबल फैजान अली और कांस्टेबल राजेश कुंवर तत्काल मौके पर पहुंचे। घर पहुंचे तो पता चला कि अल्टो कार में भीषण आग लगी है और आग की लपटे इतनी तेज थी की घर के अंदर और बाहर धुएं से कुछ नजर नहीं आ रहा था। कार की लपटों ने पास ही खड़ी स्कूटी को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें घर के अन्दर धुंआ भर गया था।

उत्तराखंड – CDS बिपिन रावत को कांग्रेस ने कहा था गुंडा, आज उनके नाम पर मांग रही वोट- प्रधानमंत्री मोदी

घर के अन्दर विक्रांत कुमार उनकी पत्नी, उनके दो बच्चे और बुजुर्ग माता-पिता फंसे थे। कांस्टेबल फैजान और राजेश ने जान की परवाह किए बिना तुरंत ही अपने मुंह पर गीला कपड़ा बांधा और धुआं होने के बावजूद किसी तरह घर पर फंसे व्यक्तियों के पास पहुंचे। रोते चिल्लाते पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुए हौसला रखने को कहा। वहीं तत्काल दम घुटने के कारण घबरा रहे छोटे बच्चों, महिला और अन्य व्यक्तियों को सीढ़ी लगाकर एक-एक करके छत से नीचे उतारना शुरू किया।

इसी दौरान मौके पर पहुंची फायर पुलिस ने आग को बुझाना शुरू किया। दोनों कांस्टेबलों की सूझबूझ से 6 लोगों की जिंदगी सकुशल बच गई। इस साहसिक कार्य के लिए कांस्टेबल फैजान अली और राजेश कुंवर को प्रधानमंत्री जीवन रक्षा पुलिस पदक दिए जाने की घोषणा की गई है। इस उपलब्धी पर डीजीपी अशोक कुमार ने दोनों कांस्टेबल को बधाई दी।

अल्मोड़ा : गरजे राहुल, कहा “सिर्फ चुनिंदा अरबपतियों के लिए काम कर रही मोदी सरकार

हल्द्वानी : पिकअप में चोरी छिपे ले जाए जा रहे थे 1 लाख 21 हजार रूपए बरामद

हल्द्वानी : 26 लाख की स्मैक के साथ युवक गिरफ्तार, पढ़िये टेलर से स्मैक तस्कर बनने तक की स्टोरी

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

News Hub