अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होम क्वारंटाईन लोगों एवं संस्थागत क्वारंटाईन सैन्टरों की लगातार सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जाय तथा उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही हो। पुलिस कप्तान के आदेश में जनपद के हर थाना क्षेत्र में ऐसे लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, जो होम क्वारंटीन के नियमों का उल्लंघन कर दूसरे का जीवन खतरे में डाल रहे हैं। इसके बावजूद कुछ लोग जानबूझ कर मूर्खता करने से बाज नही आ रहे हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थानाध्यक्ष भतरौजखान अनीश अहमद द्वारा होम क्वारांटाइन किये गये व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है। इस बीच कृपाल सिह पुत्र बलवन्त सिह कठायत निवासी हउली, कठायत, चौनलिया भिकियासैंण, थाना भतरौजखान अल्मोड़ा को होम क्वारान्टाइन का उल्लंघन कर दुकान खोलते हुए पाया गया। जिस पर उसके विरूद्ध धारा.188/270/271 भादवि व 2/3 महामारी अधि. व (51बी) आपदा प्रबन्धन अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
वहीं गत दिवस थानाध्यक्ष सोमेश्वर रमेश सिंह बोहरा द्वारा नन्दन सिंह पुत्र उमेद सिह भाकुनी उम्र 43 वर्ष निवासी ग्राम खीराकोट थाना सोमेश्वर जनपद अल्मोड़ा जो कि पंजाब से अपने घर आया था, जिसे डाॅक्टर्स टीम द्वारा होमक्वारंटीन की हिदायत दी गयी थी परन्तु नियमों का उल्लंघन कर सार्वजनिक स्थान में घूमते पाया गया। जिस पर थाना सोमेश्वर में उस पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
अल्मोड़ा : पुलिस ने किया था होम क्वारेन्टाइन, एक दुकान खोले बैठ गया दूसरा बाजार घूमता मिला, दोनों पर मुकदमा दर्ज
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत होम क्वारंटाईन लोगों एवं…