सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा द्वारा चलाई गई ”आपरेशन नया सवेरा” की मुहिम के तहत दो तस्करों को 34.82 किलोग्राम गांजे के साथ दबोचा है। बरामद गांजे की कीमत 1.70 लाख रुपये बताई गई है। पुलिस व एसओजी की संयुक्त कार्रवाई से यह गांजा पकड़ा गया। गिरफ्तार दोनों आरोपी मुरादाबाद जिले के निवासी हैं।
एसओजी की सूचना पर जिले के थाना सल्ट की एन्टी ड्रग टास्क फोर्स की टीम ने चेकिंग मेंं यात्री प्रतिक्षालय रीठाठुकरा, सल्ट के पास कलुवा पुत्र सकुर तथा कमरुद्दीन पुत्र याशीन निवासीगण अलीगंज बूड़ानपुर, अलीगंज, जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश के कब्जे से चार कट्टों में क्रमशः 6.21 किलोग्राम, 9.33 किलोग्राम, 8.11 किलोग्राम, 11.17 किलोग्राम गांजा बरामद किया। करीब 1,70,410 रुपये कीमत का कुल 34.82 किलोग्राम अवैध गांजा पकड़ा गया। थानाध्यक्ष सल्ट ने बताया कि दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। पूछताछ पर दोनों ने बताया कि गाँजे को इकूखेत के आसपास से खरीदकर ला रहे थे, जिसे ये छोटी छोटी पुड़िया बनाकर बेचते हैं। उन्होंने बताया कि आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जानकारी ली जा रही है। पुलिस टीम में एसआई गिरीश चन्द्र पंत, कानिस्टेबल भूपेन्द्र पाल व एसओजी कानिस्टेबल मनमोहन सिंह शामिल थे।
अल्मोड़ा न्यूज: ”आपरेशन नया सवेरा” की गिरफ्त में आए दो नशा तस्कर, 1.70 लाख का गांजा बरामद
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाअल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा द्वारा चलाई गई ”आपरेशन नया सवेरा” की मुहिम के तहत दो तस्करों को 34.82 किलोग्राम गांजे…