कोरोना ब्रेकिंग : पीएचसी मोटाहल्दू के दो और कर्मी रैपिड टेस्ट में कोरोना पाजिटिव मिले

मोटाहल्दू । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू में दो और लोगों में आज कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है, जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है।…

मोटाहल्दू । प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू में दो और लोगों में आज कोरोनावायरस की पुष्टि हुई है, जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया है। अब से कुछ देर पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना पोजेवटिव पाए गए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के संपर्क में आए हुए हॉस्पिटल स्टाफ सहित 50 लोगों के कोरोना रैपिड टेस्ट में सैंपल लिए गए थे। जिसमें से 48 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। वहीं एक स्टाफ कर्मी व एक अन्य कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिन्हें मोटाहल्दू स्वास्थ्य केंद्र के परिसर के पास छात्रावास में बने कोविड-19 केयर सेंटर में भेजने की तैयारी की जा रही है। अब इन लोगों के संपर्क में आए हुए लोगों की भी सूची तैयार की जा रही है। यह जानकारी मोटाहल्दू स्वास्थ केंद्र के डॉ. संजय चौहान ने दी है।
गौरतलब है कि चिकित्सालय के प्रभारी सहित दो अन्य लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बावजूद भी अभी तक स्वास्थ्य विभाग का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी स्वास्थ्य केंद्र परिसर में नहीं पहुंचा है। जोकि अपने आप में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़ा करता है।

अवश्य देखें : अपने घर में राम, सबके मन में राम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *