Almora News: बिना सत्यापन किराएदार रखने पर 05 हजार का जुर्माना ठोका

—13 अन्य लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के थाना सल्ट की पुलिस ने सत्यापन अभियान के तहत एक मकान मालिक का चालान कर दिया और 5000 रुपये अर्थदंड ठोका। इस मकान मालिक ने बिना सत्यापन के किराएदार रखे थे।
पुलिस ने दया कृष्ण भट्ट पुत्र गंगाधर, निवासी ग्राम-झिमार, थाना सल्ट, जिला अल्मोड़ा का धारा-52(3)/83 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालान कर 5000 रुपया जुर्माना वसूला।
13 अन्य पर कार्रवाई
सल्ट थाना पुलिस ने मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कुल 06 वाहन चालकों का चालान कर कुल 3000 रुपया जुर्माना वसूला। सार्वजनिक स्थान पर न्यूसेंस फैलाने पर 04 व्यक्तियों का अंतर्गत धारा 81 उत्तराखंड पुलिस अधिनियम में चालान कर कुल 1000 रुपया जुर्माना बसूला गया जबकि सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने पर 03 व्यक्तियों का कोटपा अधिनियम के अंतर्गत चालान कर कुल 300 रुपया जुर्माना वसूला गया। ।