अल्मोड़ा : राजेंद्र हत्याकांड के दो और आरोपी गिरफ्तार, अब तक नौ पकड़े, दो की तलाश

सीएनई संवाददाता अल्मोड़ा, 28 अगस्त। विकासखंड भैसियाछाना अंतर्गत​ ग्राम सुपई तिवारी के राजेंद्र हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।…

सीएनई संवाददाता अल्मोड़ा, 28 अगस्त। विकासखंड भैसियाछाना अंतर्गत​ ग्राम सुपई तिवारी के राजेंद्र हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इस हत्याकांड में लिप्त 11 लोगों में से पुलिस अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। शेष दो आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास भी हो रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि ग्राम सुपई निवासी राजेन्द्र सिंह पुत्र स्व. नैन सिंह की ग्राम पल्यू में कांचूली पुल के पास लाठी-डन्डों से पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया था। जिसकी अस्पताल पहुंचते वक्त मृत्यु को हो गयी थी। इस मामले की विवेचना कर रही अल्मोड़ा कोतवाली की वरिष्ठ उप निरीक्षक बसन्ती आर्या ने विवेचना में पाया कि हत्याकांड में 11 लोग लिप्त हैं। इनमें से पिछले दिनों 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इधर पुलिस टीम ने बाड़ेछीना तिराहे से एक किलोमीटर आगे सुपई गाँव के मार्ग से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। गिरफ्तार लोगों में मनोज डोलिया उर्फ मन्नू 23 वर्ष पुत्र कुंवर सिंह डोलिया तथा गौरव सुयाल उर्फ गोलू 19 वर्ष शामिल हैं। ये दोनों ग्राम सुपई सुप्याल, पोस्ट बाड़ेछीना अल्मोड़ा के निवासी हैं
पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक बसन्ती आर्या, एसआई मनोहर सिंह, कांस्टेबल सन्दीप सिंह, खुशाल राम, नारायण रावल, मानसिंह आदि शामिल थे। इस मामले में पुलिस ने 19 अगस्त 2020 को 3 और 23 अगस्त 2020 को 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *