Bageshwar News: 15 दिनों बाद खुल सका कपकोट—शामा—तेजम मोटरमार्ग, हजारों की आबादी ने ली राहत

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर पिछले 15 दिनों से बारिश के कारण बंद कपकोट-शामा-तेजम मोटरमार्ग बड़े वाहनों के लिए खुल गया है। जिसके बाद क्षेत्र के हजारों…

सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
पिछले 15 दिनों से बारिश के कारण बंद कपकोट-शामा-तेजम मोटरमार्ग बड़े वाहनों के लिए खुल गया है। जिसके बाद क्षेत्र के हजारों की आबादी ने राहत की सांस ली। इसके साथ ही भूस्खलन से गांवों में हुए नुकसान की मरम्मत का काम भी शुरू हो गया है।
अतिवृष्टि के कारण काफलीकमेड़ा क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ था। कपकोट-शामा-तेजम मोटर मार्ग जगह-जगह मलबा और बहने से बंद हो गया था। लगभग 15 दिनों के बाद मार्ग को बड़े वाहनों के लिए खोल दिया गया है। इसके अलावा खातोली, टोपाल, घुरड़िया आदि गांवों में मकान, खेत, फसल, पैदल रास्ते, पुलिया, पंचायतघर, पेयजल स्कूल भवन, घराट आदि भी मलबे से पट गए थे। बारिश थमने के बाद पीएमजीएसवाइ ने मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। सुरक्षा दीवारों को दुरुस्त किया जा रहा है और लोडर मशीनों से मलबा भी हटाया जा रहा है। अन्य विभाग भी पेयजल, विद्युत आदि व्यवस्था को सुचारू करने में जुट गए हैं। कपकोट के ब्लॉक प्रमुख गोविंद दानू ने बताया कि मनरेगा के तहत गांवों में हुए नुकसान की मरम्मत की जाएगी। अन्य काम दैवीय आपदा से किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सड़क खुलने से पांच हजार से अधिक लोगों ने राहत मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *