AlmoraBreaking NewsCrimeUttarakhand

Almora Breaking: काम का भुगतान नहीं हुआ, तो बेच डाली केबिलें


➡️ दो चोरों को जसपुर से पकड़ लाई अल्मोड़ा पुलिस
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिले के बग्वालीपोखर क्षेत्र में आप्टिकल फाइबर केबिल (OFC) के 03 बंडल चोरों ने उड़ा लिये। कंपनी के सुपरवाईजर ने रिपोर्ट दर्ज कराई, तो पुलिस ने गहन छानबीन कर आखिर चोरों का पता लगा लिया और दोनों चोरों को जसपुर से गिरफ्तार कर लिया है, जिन्हें न्यायिक अभिरक्षा मेंं जेल भेज दिया है। चोरी की वजह ये बताई कि केबिल बिछाने के कार्य का भुगतान कंपनी ने नहीं किया, तो केबिल चोरी कर बेच डाली।

मामले के मुताबिक 28 मई 2022 को शिवम इन्टरप्राइजेज भगवानपुर हरिद्वार के सुपरवाईजर जितेन्द्र सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी कंपनी बग्वालीपोखर क्षेत्र में बिन्ता—गगास के बीच जियो रिलायंस की ऑप्टिकल फाइबर केबिल (OFC) लाईन बिछाने का कार्य कर रही है। इसी के लिए कंपनी ने ग्राम छानागोलू में एक गोदाम बनाया था।शिकायत ये थी कि इस गोदाम परिसर में रखीे OFC केबिल के 03 बण्डल अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिये। सूचना पर अज्ञात चोरों के खिलाफ थाना द्वाराहाट में धारा 379 भादवि के तहत अभियोग दर्ज हुआ।

मामले के खुलासे के लिए थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने बग्वालीपोखर चौकी प्रभारी/ विवेचनाधिकारी निखिलेश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की। टीम ने संबंधित क्षेत्र में घटना के दिन की सीसीटीवी फुटेज खंगाली और संदिग्ध मोबाइल नंबरों की जांच के सर्विलांस टीम के सहयोग से की। इससे चोरी के आरोपी के रूप में शाहरुख पुत्र उस्मान, निवासी ग्राम भैंसर हेडी, थाना छपार, जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश व समीर पुत्र नदीम, निवासी ग्राम सरटेडी शाहजहापुर तहसील रुड़की, थाना भगवानपु, जनपद हरिद्वार के नाम प्रकाश में आए। छानबीन कर पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को जसपुर जनपद ऊधमसिंहनगर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से चोरी के करीब 140 मीटर OFC केबिल बरामद की गयी। पुलिस ने दोनों चोरों को न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वाराहाट में पेशी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार अल्मोड़ा भेज दिया है। पुलिस टीम उप निरीक्षक निखिलेश सिंह बिष्ट, आरक्षी कुन्दन गिरी व भूपेन्द्र पाल शामिल रहे।
इसलिए की केबिल चोरी

पुलिस ने बताया कि दोनों​ गिरफ्तार आरोपियों ने केबिल चोरी करने की बात स्वीकारते हुए पूछताछ में बताया कि उन्होंने शेष केबिल शिव कुमार उर्फ सिब्बू, निवासी वसुन्धरा, किशन चौक, गाजियाबाद नामक व्यक्ति को बेच दिया है। उन्होंने यह भी बताया कि उनके द्वारा कंपनी के अधीन 04 माह से बग्वालीपोखर क्षेत्र में केबिल बिछाने का काम किया, लेकिन उन्हें कंपनी ने इसका भुगतान नहीं किया जा रहा था। जिसके एवज में उन्होंने कंपनी की केबिल चोरी कर उसे बेच दिया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Back to top button
किचन गार्डन में जरूर लगाएं ये पौधे, सेहत के लिए भी फायदेमंद Uttarakhand : 6 PCS अधिकारियों के तबादले शाहरूख खान की फिल्म डंकी 100 करोड़ के क्लब में शामिल हिमाचल में वर्षा, बर्फबारी होने से बढ़ी सर्दी Uttarakhand Job : UKSSSC ने निकाली 229 पदों पर भर्ती