अल्मोड़ा: अटल ने देश में ही नहीं विदेशों में भी छोड़ी छाप

—जन्मदिन पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री, जगह—जगह कार्यक्रम सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाभारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई को आज 98वें जन्मदिन पर याद…

—जन्मदिन पर याद किए गए पूर्व प्रधानमंत्री, जगह—जगह कार्यक्रम

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेई को आज 98वें जन्मदिन पर याद किया गया। उनके जन्मदिन पर भारतीय जनता पार्टी ने सभी मंडलों में कार्यक्रम आयोजित किए और उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की। उनके कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा गया कि अटल बिहारी वाजपेयी ने पूरे देश ही नहीं विदेशों में भी अमिट छाप छोड़ी। इस मौके पर उनके कार्यों से प्रेरणा लेते हुए आगे बढ़ने का संकल्प लिया गया।

भाजपा के जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने जागेश्वर विधानसभा के जसकोट में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया जबकि भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कैलाश शर्मा व जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने रैमजे इंटर कालेज अल्मोड़ा, पूर्व जिलाध्यक्ष एवं पिथौरागढ़ जिले के सह प्रभारी गोविंद पिलख्वाल व जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट ने पाताल देवी, निवर्तमान जिलाध्यक्ष रवि रौतेला ने धार की तूनी, कोआपरेटिव बैंक के अध्यक्ष ललित लटवाल व जिला मंत्री महेश बिष्ट ने चौसली, जिला महामंत्री ललित दोसाद ने सोमेश्वर विधानसभा के छानी ल्वेशाल में प्रतिभाग किया। इनके अलावा विभिन्न पदाधिकारियों ने अलग—अलग जगह कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और स्व. अटल बिहारी बाजपेयी के चित्र पर पुष्पांजलि देते हुए उनका भावपूर्ण स्मरण किया। उनके कार्यों का उल्लेख करते हुए कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे उनके कार्यों व आदर्शों से प्रेरणा लेते हुए कार्य करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *