शारदा पब्लिक स्कूल (SP School) में दो दिवसीय तैराकी प्रतियोगिता शुरू

✒️ पूर्व फुटबाल खिलाड़ी राजेश बिष्ट, प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा ने किया उद्घाटन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। शारदा पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा में दो दिवसीय इंटर स्कूल तैराकी प्रतियोगिता (Swimming Competition) का आगाज हो गया है। प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व फुटबाल खिलाड़ी राजेश बिष्ट एवं प्रधानाचार्या विनीता शेखर लखचौरा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में 70 से अधिक विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे हैं। इस मौके पर मुख्य अतिथि अल्मोड़ा छावनी परिषद (ALMORA CANTONMENT BOARD) के स्वच्छता निरीक्षक राजेश बिष्ट ने विचार रखे। उन्होंने कहा कि इस तरह की रचनात्मक गतिविधि एवं तैराकी प्रतियोगिता पहली बार आयोजित की जा रही है। उन्होंने विद्यालय के रचनात्मक प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में तैराकी प्रशिक्षण बहुत जरूरी है।
इस दो दिवसीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन तैराकी प्रशिक्षिका रूपाली चौधरी के दिशा-निर्देशन में किया जा रहा है। इस मौके पर हेम तिवारी, अनीता पवार, दानिश आलम, रोहित अधिकारी एवं विद्यालय का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।