कूनो में दो चीते बड़े बाड़े में छोड़े गए, प्रधानमंत्री ने शेयर किया वीडियो

श्योपुर/भोपाल| मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया से लाए गए आठ चीतों में से दो को बड़े बाड़े में छोड़े…

श्योपुर/भोपाल| मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो राष्ट्रीय उद्यान में नामीबिया से लाए गए आठ चीतों में से दो को बड़े बाड़े में छोड़े जाने के एक दिन बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

मोदी ने ट्वीट के जरिए कहा है कि ये बड़ी खबर है। बताया गया है कि दो तय क्वारेंटाइन के बाद दो चीतों को बड़े बाड़े में छोड़ दिया गया है। चीतों को कूनो में बसाने की प्रक्रिया का यह एक हिस्सा है। शेष चीतों को भी क्रमानुसार छोटे बाड़े से बड़े बाड़े में छोड़ा जाएगा। मोदी ने कहा है कि उन्हें यह जानकर प्रसन्नता है कि सभी चीते स्वस्थ और सक्रिय हैं और वे अपने आप को माहौल के अनुसार ढाल रहे हैं।

इस बीच श्योपुर में कल दिन भर की अनिश्चितता के वातावरण के बीच दो चीतों को छोटे बाड़े में से बड़े बाड़े में छोड़ा गया। शेष छह में से चार चीतों को भी शीघ्र ही बड़े बाड़े में छोड़े जाने की बात वन विभाग के सूत्रों की ओर से की जा रही है। लेकिन वरिष्ठ और जिम्मेदार अधिकारी इस मुद्दे पर बोलने से बचते हुए दिख रहे हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं 17 सितंबर को नामीबिया से लाए गए आठ चीतों को श्योपुर में बनाए गए विशेष बाड़े में छोड़ा था। इसके बाद निर्धारित प्रक्रिया के तहत उन्हें क्वारेंटाइन किया गया था।

Uttarakhand : उत्तरकाशी से देहरादून तक भूकंप से डोली धरती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *