देहरादून। आबकारी विभाग की प्रवर्तन टीम ने एक कार से बीस पेटी शराब बरामद की है। इसके अलावा एक व्यक्ति के घर पर छापा मारकर 29 पटी शराब भी बरामद की गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
शनिवार को मंडल व जनपदीय टीम द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों की तलाशी ली गई। उप आबकारी निरीक्षक पान सिंह राणा ने बताया कि टीम ने तलाशी के दौरान रेलवे फाटक, श्यामपुर के पास एक ग्रे कलर की मारुति जेन (UP 22F 1112) की तलाशी लेने पर डिग्गी व पिछली सीट से कुल 20 पेटी अंग्रेजी शराब की बरामद की।चालक जिंदर सिंह पुत्र करम सिंह निवासी बलजीत फार्म, श्यामपुर खदरी, ऋषिकेश को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
मौसम अपडेट : उत्तराखंड में अगले हफ्ते बदलेगा मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी की चेतावनी
एक अन्य कार्रावाई में बलजीत फार्म, श्यामपुर खदरी, ऋषिकेश निवासी धनपाल सिंह नेगी पुत्र भीम सिंह नेगी के घर पर दबिश दी गई। तलाशी लेने पर धनपाल के घर से 27 पेटी अंग्रेजी शराब व 02 पेटी बियर (केन) बरामद की गई। जिसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पकड़ी गई शराब की कुल कीमत लगभग 2 लाख रुपए आंकी गई है। टीम में सहायक आबकारी आयुक्त परिवर्तन गढ़वाल मंडल दुर्गेश्वर त्रिपाठी, मनोज कुमार, उप आबकारी निरीक्षक चंद्र प्रकाश भट्ट, उमराव सिंह राठौर, पान सिंह राणा, प्रधान आबकारी सिपाही प्रताप सिंह कार्की, सिपाही शांतिकांत गुसाईं व लव शर्मा शामिल रहे।