सीएनई संवाददाता, अल्मोड़ा
दिनांक — 6 सितंबर, 2020
एसओजी की सूचना पर रविवार को पुलिस ने दो अलग—अलग जगहों तीन पेटियों में कुल 53,230 रूपये की शराब बरामद की है। एक जगह यह शराब तस्करी हो रही थी जबकि दूसरी जगह चाय की दुकान से पुलिस ने शराब ढूंढ निकाली। पुलिस ने शराब तस्करी में प्रयुक्त वाहन सीज कर और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
एसओजी से सूचना मिलने पर दन्या थाना पुलिस ने दन्या गेट पर चेकिंग की। इस बीच मैक्स संख्या यूके-04 टीए-3061 को चैक करने पर उसमें से 5 पेटियों में से 60 बोतल गुलाब मार्का और 2 पेटियों में 96 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद हुए। यह बरामद शराब चालक सुभाष सिंह पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम तल्ली नाली, तहसील अल्मोडा एवं राम सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी नैलपड़, पोस्ट नैनी, तहसील भनोली द्वारा अवैध रूप से ले जाई जा रही थी। कुल सात पेटियों में बरामद शराब की कीमत 35,480 रूपये आंकी गई है। पुलिस ने उक्त दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया और थाना दन्या में उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया है। शराब तस्करी में इस्तेमाल की जा रही मैक्स को सीज कर लिया गया। पुलिस टीम में एसआइ पूजा दास, कांस्टेबल अशोक कुमार, एसओजी के कांस्टेबल दीपक खनका व दिनेश नगरकोटी शामिल थे।
उधर सल्ट में पुलिस ने चेकिंग के दौरान श्रीनगर क्वैराला सल्ट में महेश सिंह बोहरा पुत्र मोहन सिंह बोहरा, निवासी ग्राम बिनौली, पोस्ट क्वैराला की चाय की दुकान से 3 पेटी अवैध रूप से रखी शराब मिली। जिसमें कुल 142 पव्वे पार्टी स्पेशल अंग्रजी शराब मिली। जिसकी कीमत 17,750 रूपये आंकी गई है।
पुलिस ने महेश सिंह को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है। पुलिस टीम में एसआइ गिरीश चन्द्र पन्त, कांस्टेबल संजू कुमार व सुरेश चन्द्र शामिल थे।