पिथौरागढ़ न्यूज: बेरीनाग में पांच पेटी अवैध अंग्रेजी शराब पकड़ी, दो आरोपी गिरफ्तार और वाहन सीज

सीएनई सहयोगी, पिथौरागढ़जिले के थाना बेरीनाग की पुलिस ने दो अलग—अलग स्थानों से कुल पांच पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। मामले में दो आरोपियों…

सीएनई सहयोगी, पिथौरागढ़
जिले के थाना बेरीनाग की पुलिस ने दो अलग—अलग स्थानों से कुल पांच पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। इसके साथ ही उन दो वाहनों को सीज कर लिया, जिनमें यह मदिरा परिवहन की जा रही थी।
हुआ यूं कि पिथौरागढ़ जनपद अंतर्गत थानाध्यक्ष बेरीनाग सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम शांति व्यवस्था ड्यूटी के साथ चेकिंंग कर रही थी। इसी बीच सेराघाट—गणाई मोटरमार्ग पर बनकोट तिराहे के पास बोलेरो संख्या यूए 01-5097 को चेक करने पर किशोर चन्द्र पंत पुत्र नवीन चन्द्र पंत, निवासी ग्राम देवराड़ी पंत, तहसील गणाईगंगोली, पिथौरागढ़ के कब्जे से तीन पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जो आरोपी किशोर चंद्र पंत द्वारा परिवहन कर ले जाई जा रही थी। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना बेरीनाग में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। साथ ही बोलेरों को सीज कर लिया।
इसके अलावा सेराघाट—बेरीनाग मोटरमार्ग पर भिनगड़ी तिराहे के पास बैगनार संख्या यूके 05बी 6501 को रोककर चैक किया। जिसमें आरोपी उमेश सिंह बनकोटी पुत्र देवेन्द्र सिंह बनकोटी, निवासी बनकोट, पट्टी बनकोट, गणाईगंगोली, पिथौरागढ़ द्वारा 2 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब परिवहन कर ले जाई जा रही थी। आरोपी उमेश सिंह बनकोटी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना बेरीनाग में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया तथा वाहन को सीज किया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक राकेश राय व मनोज धौनी तथा कांस्टेबल दिनेश सिंह व कैलाश राम शामिल थे।
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी पिथौरागढ़ के आदेशानुसार पिथौरागढ़ जनपद में अपर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार आचार्य एवं पुलिस उपाधीक्षक राजन सिंह रौतेला के निर्देशन में लगातार अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व तस्करी करने वालों पर पुलिस की पैनी निगाह है। आए दिन इस मादक पदार्थों की अवैध बिक्री एवं तस्करी करने वाले पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *