Uttarakhand Lok Sabha Elections 2024: अल्मोडा संसदीय सीट पर पिछले दो आम चुनावों के नतीजे एकतरफा रहे हैं. आंकड़े बताते हैं कि 2009 के आम चुनाव में BJP और Congress को सात-सात विधानसभा सीटों पर बढ़त मिली थी. तब जीत Congress प्रत्याशी प्रदीप टम्टा की हुई। 2014 के चुनाव में मुकाबला 12-2 से हो गया था. BJP के अजय टम्टा जीते.
2019 आते-आते मुकाबला लगभग एकतरफ़ा हो गया. संसदीय क्षेत्र के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों में BJP ने बढ़त बना ली और Congress से पिछड़ गई। इस बार Congress पर अपनी साख बचाने के साथ-साथ अपना पुराना वोट बैंक जुटाने का दोहरा दबाव है. अल्मोडा सीट पर आंकड़े कभी भी एक जैसे नहीं रहे.
पिछले तीन आम चुनावों पर नजर डालें तो एक बार Congress और पिछली दो बार BJP ने जीत हासिल की है. पार्टियों के वोट बैंक पर नजर डालें तो 2009 के चुनाव में BJP और Congress की स्थिति लगभग एक जैसी थी. पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, रानीखेत, सोमेश्वर, अल्मोडा, जागेश्वर और चंपावत विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस आगे रही।
सीट भले ही Congress के खाते में गई, लेकिन दोनों पार्टियों के वोट बैंक में नाममात्र का अंतर रहा. कुल मतदाताओं के आधार पर Congress को 19 फीसदी वोट मिले, जबकि BJP को 18.3 फीसदी वोट मिले. वोट करने वाले मतदाताओं के आधार पर Congress को 41.8 फीसदी और BJP को 40.3 फीसदी वोट मिले. अब तक कांग्रेस के प्रदीप सात हजार से कम अंतर से जीते थे.
2014 के चुनाव में BJP के अजय टम्टा जीतकर पहली बार लोकसभा पहुंचे. इस चुनाव में BJP ने 12 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त बनाई, जबकि धारचूला और जागेश्वर में Congress आगे रही. तब BJP उम्मीदवार को 53 फीसदी और Congress को 38.4 फीसदी वोट मिले थे. इस चुनाव में BJP को 13 फीसदी वोटों का इजाफा हुआ जबकि Congress को चार फीसदी का नुकसान हुआ.
2019 का चुनाव आते-आते BJP और Congress के वोट बैंक के बीच खाई की तरह अंतर बढ़ गया. BJP के अजय टम्टा ने कुल वोट का 65.5 फीसदी वोट हासिल कर रिकॉर्ड बनाया. Congress प्रत्याशी अजय टम्टा को महज 31.2 फीसदी वोट ही मिल सके. पिछले चुनाव में Congress की जमीन खिसक गई, वहीं मोदी के चेहरे के सहारे BJP ने वोटरों के लिए नया आधार तैयार किया. इस चुनाव में धारचूला और जागेश्वर सीट भी Congress से हार गई।
चार जिलों के सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों में BJP आगे रही. इस चुनाव में अजय टम्टा को 4,44,651 और प्रदीप टम्टा को 2,11,665 वोट मिले. प्रदीप 2,32,986 वोटों से पिछड़ गये. इस बार Congress को अपनी पुरानी राजनीतिक जमीन हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. प्रदीप के पास भी चुनावी हिसाब चुकता करने का मौका है.
पिछले चुनाव में प्रमुख पार्टियों का वोट प्रतिशत
चुनाव BJP Congress
2009 40.3 41.8
2014 53.0 38.4
2019 65.7 31.2
(स्रोतः भारत निर्वाचन आयोग)
चुनाव के बाद Congress कम सक्रिय दिखी
जानकारों का कहना है कि पिछले लोकसभा चुनाव के बाद Congress प्रत्याशी प्रदीप टम्टा की संसदीय क्षेत्र में सक्रियता कम हो गयी थी. वह कभी-कभार पिथौरागढ और चंपावत आते थे। हालांकि, जब वह दौरे पर आए तो अधिकारियों से बातचीत और मुलाकात जरूर की. सीमा सुरक्षा, आलवेदर रोड, टनकपुर-बागेश्वर रेलवे लाइन, टनकपुर-जौलजीबी रोड, महिला सुरक्षा आदि मुद्दों पर भी सांसद और सरकार से सवाल किए गए।