नैनीताल ब्रेकिंग : त्रिकोणीय समलैंगिक प्रेम संबंधों से आजिज युवती की झील में डूबने की कोशिश, समझौते के लिए हुए थे झील किनारे एकत्रित

नैनीताल। प्रेम में त्रिकोण आ जाना नई बात नहीं है। लेकिन समलैंगिक प्रेम में त्रिकोण जरा अटपटा लगता है वह भी नैनीातल जैसे छोटे शहर…

दु:खद: 12 साल पूर्व आपदा में इकलौता पुत्र खोया, आज खुद का काल बना बोल्डर



नैनीताल। प्रेम में त्रिकोण आ जाना नई बात नहीं है। लेकिन समलैंगिक प्रेम में त्रिकोण जरा अटपटा लगता है वह भी नैनीातल जैसे छोटे शहर में लेकिन आज यहां नैनीझील के किनारे जो कुछ हुआ उसे देखकर समलैंगिक प्रेम के इस त्रिकोण पर आपको यकीन करना ही होगा।
दरअसल मामला शुरू होता है नैनीताल के एक एक अंग्रेजी माध्यम के स्कूल से। जहां से इंटर पास करके दो साल पहले जा चुकी भवाली लड़की के प्रेम में दो नाबालिग छात्राएं ऐसी फंसीं कि उनकी रातों की नींद और दिन का चैन ही उड़ गया। बताा जा रहा है कि दोनों किशोरियां इसी स्कूल में कक्षा 12 की छात्राएं हैं। दोनों ही किशोरियां एक ही नैनीताल नगर के एक ही इलाके की रहने वाली हैं। दोनों के बीच भवाली की लड़की को लेकर आपस में मन मुटाव पैदा हो गया। दोनों उससे प्रेम करने की बात में अक्सर लड़ने झगड़ने लगीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार आज भवाली की युवती ने दोनों को समझौता करने के लिए बुलाया और ठंडी सड़क पर पाषाण देवी के मंदिर के बाहर घाट पर बैठकर उनसे बातचीत शुरू की। लेकिन बात ऐसी बिगड़ी की तीनों में ही झगड़ा हो गया। वे एक दूसरे को झील में डूबने की धमकियां देने लगीं। उनके जोर जोर से लड़ने झगड़ने पर किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।
इस पर चीता यूनटि के जवान शिवराज राणा मौके पर पहुंचे लेकिन जब तक वे घटना स्थल पहुंच कर मामले को समझते तब तक भवाली की रहने वाली युवती झील के पानी में उतर गई। जैसे तैसे आसपास के लोगों की मदद से युवती को पानी से निकाला गया और तीनों से व्यापक पूछताछ की गई। इस बीच उनके परिजनों को भी बुला लिया गया। राणा ने बताया कि मामला त्रिकोणीय समलैंगिक प्रेम संबंधों का दिखाई पड़ रहा है। इससे पहले भी लड़कियों का झगड़ा भवाली पुलिस के सामने पहुंच चुका है। खैर फिललहाल लड़कियों को उनके परिजनों के हवाले कर दिया गया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *