HomeUttarakhandAlmoraअल्मोड़ा: रात ट्रक नदी में गिरा, अंदर बेहोशी की हालत में फंसा...

अल्मोड़ा: रात ट्रक नदी में गिरा, अंदर बेहोशी की हालत में फंसा चालक

✍️ पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर चालक निकाला, अस्पताल में पहुंचाकर बचाई जान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: गत रात्रि एक ट्रक असंतुलित होकर सड़क से गिरकर करीब 50 मीटर नीचे नदी में गिर गया। हादसे में चोट लगने से चालक ट्रक के अंदर ही फंस गया और बेहोश हो गया। सूचना पर धौलछीना थाने से पुलिस पहुंची और रेस्क्यू कर उसे निकाकर अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार चला और जान बच गई।

हुआ यूं कि गत रात्रि में डायल 112 से थाना धौलछीना पुलिस को सूचना मिली कि पेटशाल दलबैंड के पास ट्रक संख्या UK 04CB 1329 दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में गिर गया है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष सुशील कुमार के निर्देशन में पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। तो मौके पर पाया कि ट्रक सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे गिरकर नदी में पलटा है। जिसमें देखा कि चालक भूपेंद्र उर्फ भूपाल सिंह मेहरा निवासी उडियारी बैंड, बेरीनाग पिथौरागढ़ ट्रक के अंदर फंसा था, जो बेहोशी की अवस्था में पड़ा मिला और उसे काफी चोटें आयी। पुलिस ने तुरंत रेस्क्यू करते हुए ट्रक से चालक को बाहर निकाला। स्ट्रेचर की सहायता से घायल चालक को सड़क तक लाया गया और आपातकालीन सेवा 108 के वाहन की मदद से उपचार के लिए उसे बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार शुरू हुआ और जान बची। यह चालक ट्रक में हल्द्वानी से सीमेंट लेकर बेरीनाग जा रहा था। रेस्क्यू में उस मार्ग से गुजर रहे कुछ ट्रक चालकों व आसपास के लोगों ने भी सहयोग किया। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद व गोकुल प्रसाद, कांस्टेबल धनी राम व रिक्रूट कांस्टेबल अमित कुमार शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments