Almora News: प्राधिकरण खत्म नहीं हुआ तो तेज होगा संघर्ष

—सर्वदलीय संघर्ष समिति ने दिया धरनासीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाजिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा ने आज गांधी…

—सर्वदलीय संघर्ष समिति ने दिया धरना
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को समाप्त करने की मांग को लेकर सर्वदलीय संघर्ष समिति अल्मोड़ा ने आज गांधी पार्क में धरना दिया तथा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं सरकार के खिलाफ गहरा रोष व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गत पांच वर्षों से अल्मोड़ा की जनता सर्वदलीय संघर्ष समिति के बैनर तले प्राधिकरण समाप्ति की मांग को लेकर आन्दोलनरत है, लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही।

धरने के दौरान हुई सभा में समिति के संयोजक पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार सत्ते के नशे में चूर है, इसी कारण गत 05 वर्षों से जनता के आन्दोलन के बाबजूद भी प्राधिकरण को समाप्त नहीं कर रही है। श्री जोशी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार ने नवम्बर 2017 में तुगलकी फरमान से इस जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण को लागू किया था, जिसका लगातार संघर्ष समिति एवं जनता द्वारा विरोध किया जा रहा है।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार स्पष्ट रूप से यह जान ले कि जब तक सरकार इस जनविरोधी प्राधिकरण को स्पष्ट आदेश के तहत समाप्त नहीं कर देती, तब तक समिति का आन्दोलन जारी रहेगा।उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में आन्दोलन को और उग्र किया जाएगा।

धरने में कांंग्रेस जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, कांंग्रेस जिला सचिव दीपांशु पाण्डे,प् रताप सत्याल, ललित मोहन पन्त, राजू गिरी, चन्द्रकान्त जोशी, नवीन चन्द्र जोशी, हेम चन्द्र जोशी, राजेन्द्र रावत, आनन्द बगडवाल, सभासद हेम तिवारी सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *