अल्मोड़ा ब्रेकिंग : घरों में गंदे—बदबूदार पानी की आपूर्ति, सभासद का चढ़ा पारा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा गर्मियों का सीजन शुरू होने साथ जहां जल जनित रोग फैलने की सम्भावना रहती है, वहीं महकमे की लापरवाही से कई मोहल्लों…

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा

गर्मियों का सीजन शुरू होने साथ जहां जल जनित रोग फैलने की सम्भावना रहती है, वहीं महकमे की लापरवाही से कई मोहल्लों में लोग गंदे पानी की सप्लाई का आरोप लगा रहे हैं। आज यहां लक्ष्मेश्वर वार्ड के जाखनदेवी मोहल्ले के तमाम घरों में दूषित पेयजल नलों से आये हैं, जिससे लोगों में काफी रोष देखा जा रहा है।

लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह ‘मोनू’ ने कहा कि आजकल एकदम काला और गंदा पानी नलों से आ रहा है। उन्होंने कहा कि खास तौर पर जाखनदेवी क्षेत्र में नलों से एकदम काला पानी आ रहा है, जिससे पीलिया रोगियों की तादात बढ़ने लगी है। उन्होंने जाखनदेवी कि नागरिकों से पानी छान कर व उबाल कर पीने की अपील की है।

अमित साह मोनू ने बताया कि कुछ दिन पूर्व जल संस्थान के कनिष्ठ अभियंता से इस मसले पर वार्ता हुई थी। जिसके बाद पाइप लाइन को दुरूस्त भी किया था, लेकिन दोबारा गंदा पानी लोगों के घरों में आने लगा है। जिस कारण जाखनदेवी क्षेत्र में लोगों को पीलिया की शिकायत हो रही है। लक्ष्मेश्वर वार्ड के सभासद अमित साह ने बताया कि कल सोमवार को वह इस विषय में जल संस्थान के अधीक्षण अभियंता से मुलाकात करेंगे। जनता को स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों पर दबाव कायम किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *