सल्ट/अल्मोड़ा, 19 अगस्त। जनपद के देघाट में बुधवार को शहीद दिवस मनाया गया। शहीद स्मारक समिति देघाट के तत्वावधान में शहीद स्मारक देघाट पर आजादी के संघर्ष में देघाट के वीर सपूतों स्वतंत्रता संग्राम सेनानी हीरामणि बड़ोला व हरिकृष्ण उप्रेती को नमन किया और उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए गए।
उल्लेेखनीय है कि 19 अगस्त 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन शुरू होने के बाद देघाट क्षेत्र में जबर्दस्त अलख जगी। इस दिन पाली पछाऊं परगना के देघाट क्षेत्र के मल्ला चौकोट, तल्ला चौकोट, विचला चौकोट मेंं क्रांति फैली। क्रांतिकारियों ने चौकोट में जबर्दस्त आंदोलन चलाते हुए तीखे तेवर दिखाए। तब अंग्रेज जवानों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसमें अनेक लोग घायल हो गए और क्रांतिवीर हीरामणि बड़ोला व हरिकृष्ण उप्रेती शहीद हो गए। उन्हीं की शहादत पर हर साल शहीद दिवस मनाया जाता है। कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए बुधवार को शहीदों को नमन किया गया और श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने वालों में विधायक सुरेंद्र सिंह जीना, शहीद स्मारक समिति के अध्यक्ष सूबेदार मेजर रघुनाथ सिंह बंगारी, नायब तहसीलदर दीवान गिरि, सहायक खंड विकास अधिकारी गोपाल राम, एसआई शंकर सिंह, खीमानंद, सूरज मेहरा, पूरन रजवार, कमला चतुर्वेदी, मदन बिष्ट, भुवन गिरि, हीरा सिंह बंगारी, गोविंद सिंह, चंदन सिंह, हरक सिंह, महेश ढौढियाल, दौलत सिंह, महेश्वर सिंह मेहरा, जगत सिंह व करन सिंह आदि तमाम लोग शामिल हुए।
अल्मोड़ा : वीर सपूतों को किया नमन, शहीद दिवस पर श्रद्धासुमन अर्पित
सल्ट/अल्मोड़ा, 19 अगस्त। जनपद के देघाट में बुधवार को शहीद दिवस मनाया गया। शहीद स्मारक समिति देघाट के तत्वावधान में शहीद स्मारक देघाट पर आजादी…