HomeAccidentकिच्छा ब्रेकिंग : मालगाड़ी की चपेट में आने से अधेड़ की दर्दनाक...

किच्छा ब्रेकिंग : मालगाड़ी की चपेट में आने से अधेड़ की दर्दनाक मौत

किच्छा। मालगाड़ी की चपेट में आने से एक अधेड़ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर जीआरपी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच व आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों द्वारा मृतक की शिनाख्त किए जाने के बाद पुलिस ने दूरभाष पर मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी।

जानकारी के अनुसार मृतक नूर आलम चंपारण, बिहार का रहने वाला था। जो करीब 10 दिन पूर्व बिहार से किच्छा आया था। मृतक नूर आलम की ससुराल किच्छा कोतवाली अंतर्गत ग्राम खुरपिया में बताई जा रही है। घटनाक्रम के अनुसार आज सुबह करीब 8:30 बजे मृतक नूर आलम किच्छा के ग्राम बंडीया में किराए पर लिए गए कमरे से पेंटिंग का काम करने के लिए रेलवे पटरी पार कर रहा था कि इसी दौरान मौके से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आने से नूर आलम की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने मृतक की पहचान नूर आलम के रूप में की।

? न्यूज़ व्हाट्सएप ग्रुप Click Now ?

स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक के 5 बच्चे हैं और करीब 10 दिन पूर्व ही वह बिहार से किच्छा आया था तथा 5 दिन पूर्व ही उसने बंडीया में किराए पर कमरा लिया था। मृतक नूर आलम पेंटर का कार्य करता था। घटना की सूचना पर जीआरपी पुलिस तथा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी लेने के बाद शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू कर दी। पुलिस द्वारा फोन पर परिजनों को घटना की सूचना दिए जाने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है।

हल्द्वानी ब्रेकिंग : तो किशोरी से दुष्कर्म के बाद यहां छिपा बैठा था आरोपी पीआरडी जवान, पुलिस ने दबोचा, पहुंचा दिया सलाखों के पीछे

हल्द्वानी : कमरे में लटका था निजी हास्पिटल के रिसप्निस्ट का शव, सुसाइड में लिखा— बेरोजगारी से तंग आकर कर रहा हूं सुसाइड, पुलिस उलझी

भीमताल : दोस्त के जन्मदिन की पार्टी में नहीं जाने दिया तो 14 वर्षीय छात्रा ने उठा लिया यह आत्मघाती कदम, मौत

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments