दीपक पाठक, बागेश्वर
बागेश्वर जिले में परिवहन विभाग ने सतर्कता का बेहतर कार्य करते हुए वाहन चालकों का कोरोना टेस्ट कराने का अभियान चलाया है। आज बिलौना और कांडा से इसकी शुरुआत हुई। साफ कर दिया है कि चालक की रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही उसे वाहन चलाने की अनुमति दी जाएगी।
एआरटीओ निखिल शर्मा ने बताया कि रिपोर्ट नेगेटिव आने पर ही वाहन चालकों को वाहन चलाने की अनुमति दी जा रही है। आज बिलौना और कांडा मे अभियान चलाया गया है और अभियान जारी रहेगा। आज दोनों जगह कुल 105 वाहन चालकों की सैंपलिंग कराई। सभी का रेपिड टेस्ट कराया जा रहा है। वही विभाग के और से चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। आज कांडा और बागेश्वर दोनों जगहों कुल 24 चालान किए गए, जिसमें से 14 वाहन चालकों के 50 फीसदी से अधिक सीटें बैठाने पर चालान हुए और सभी को सख्त निर्देश दिए गए है किसी भी दशा मे कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन नहीं करने दिया जाएगा।
विधायक चंदन राम दास कोरोना संक्रमित, बागेश्वर अस्पताल से देहरादून हुए रेफर
Uttarakhand Breaking : यहां बॉलीवुड अभिनेता मनोज वाजपेयी के टीम सहित पहुंचने का हो रहा विरोध
Uttarakhand : दोस्त से हुई अनबन तो फांसी के फंदे पर झूल गई नर्स, मौत