पुलिस विभाग में हुए डेढ़ दर्जन से अधिक तबादले, देखिए पूरी सूची

Transfers in police department : नैनीताल पुलिस के डेढ़ दर्जन से अधिक अधिकारियों/कार्मिकों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नाराण मीणा ने तबादले कर दिए हैं।…

पुलिस विभाग में हुए डेढ़ दर्जन से अधिक तबादले



Transfers in police department : नैनीताल पुलिस के डेढ़ दर्जन से अधिक अधिकारियों/कार्मिकों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नाराण मीणा ने तबादले कर दिए हैं। उप निरीक्षकों के स्थानांतरण की सूची भी जारी कर ​दी गई है।

CNE NAINITAL/HALDWANI/गत दिवस एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा (I.P.S) नैनीताल द्वारा निरीक्षक, उपनिरीक्षक, अपर उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के स्थानांतरण किए गए। जिन्हें तत्काल प्रभाव से संबंधित क्षेत्र में ड्यूटी ज्वाइन करने को कहा गया है।

निरीक्षकों (Inspector) के तबादले —

1. कुमार सैनी पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर।

2. हरेंद्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक थाना हल्द्वानी से प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ।

3. उमेश कुमार मालिक प्रभारी साइबर सेल/चुनाव प्रकोष्ठ से प्रभारी निरीक्षक थाना हल्द्वानी।

4. हेम चन्द्र पंत पुलिस लाइन से प्रभारी साइबर सेल/चुनाव प्रकोष्ठ।

उप निरीक्षकों (Sub-Inspector) का स्थानान्तरण —

1. विजय पाल प्रभारी एसओजी से थाना हल्द्वानी।

2. अनीस अहमद प्रभारी चौकी बैलपड़ाव से प्रभारी एसओजी।

3. विरेंद्र सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष भीमताल से थाना मुखानी।

4. जगदीप सिंह नेगी प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव से थानाध्यक्ष भीमताल।

5. प्रकाश पोखरियाल प्रभारी चौकी गर्जिया से प्रभारी चौकी मंगलपड़ाव।

6. राजवीर सिंह नेगी थाना काठगोदाम से प्रभारी चौकी गर्जिया।

7. पंकज जोशी पुलिस लाइन से प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर, हल्द्वानी।

8. जसबीर सिंह प्रभारी चौकी सलडी से थाना कालाढूंगी।

9. विजय कुमार प्रभारी चौकी धारी से प्रभारी चौकी सलडी।

10. अरुण सिंह राणा थाना भीमताल से प्रभारी चौकी धारी।

11. सुनीता कुंवर प्रभारी महिला एवम् बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी से थाना काठगोदाम।

12. लता खत्री थाना काठगोदाम से प्रभारी महिला एवम् बाल हेल्पलाइन हल्द्वानी।

13. गुलाब सिंह प्रभारी चौकी ज्योलिकोट से प्रभारी चौकी बैलपडाव।

14. श्याम सिंह बोरा थाना तल्लीताल से प्रभारी चौकी ज्योलिकोट।

अपर उप निरीक्षक (ASI) के तबालदे —

1. त्रिभुवन सिंह प्रभारी चौकी गन्ना सेंटर, हल्द्वानी से थाना भीमताल।

 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *