पशु चिकित्सा अधिकारियों ग्रेड—2 के तबादले, जारी हुआ आदेश, देखें पूरी सूची

सीएनई रिपोर्टर
Transfer of Veterinary Officers Grade-2, order issued
पशुपालन निदेशालय उत्तराखंड देहरादून के आदेश पर प्रदेश के तमाम जनपदों से पशु चिकित्साधिकारी ग्रेड 2 पद के तमाम कार्मिकों के स्थानान्तरण का आदेश जारी कर दिया गया है।
पशुपालन निदेशालय उत्तराखंड देहरादून के निदेशक डॉ. प्रेम कुमार की ओर से जारी कार्यालय आदेश में कहा गया है कि स्थानान्तरण समिति की संस्तुति पर पूर्व में जारी शासनादेशों के तहत पशुपालन विभाग के अंतर्गत पशु चिकित्साधिकारी ग्रेड 2 पद के कार्मिकों को अनिवार्य एवं अनुरोध के आधार पर उनकी नवीन कार्यस्थल में तैनाती किये जाने का आदेश जारी किया जाता है।
यह भी उल्लेखनीय है कि सुगम से दुर्गम में हुए अनिवार्य स्थानान्तरणों के तहत 5 पशु चिकित्साधिकारियों के तबादले हुए हैं। वहीं दुर्गम से सुगम में 20 पशु चिकित्साधिकारियों को भेजा गया है। वहीं प्रशासनिक आधार पर भी 01 स्थानान्तरण हुआ है। देखिये पूरी सूची —

