Bageshwar: 15 घंटे से बिजली गुल, तो गुस्सा पहुंचा सातवें आसमान

सीएनई रिपोर्टर, काफलीगैर (बागेश्वर)तहसील के रीठागाड़ फिडर से विद्युत आपूर्ति भंग होने पर ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई है। 15 घंटे बाद भी आपूर्ति बहाल…

सीएनई रिपोर्टर, काफलीगैर (बागेश्वर)
तहसील के रीठागाड़ फिडर से विद्युत आपूर्ति भंग होने पर ग्रामीणों ने कड़ी आपत्ति जताई है। 15 घंटे बाद भी आपूर्ति बहाल नहीं होने पर ग्रामीणों का गुस्सा सातवें आसमान में पहुंच गया है। नाराज उपभोक्ताओं ने तहसील में आकर प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि यदि जल्द आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो जिला मुख्यालय में जाकर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।

काफलीगैर तहसील के विभिन्न गांव के लोग गुरुवार को काफलीगैर तहसील में धमक गए। यहां जोरदार नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि उनके क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति हमेशा ही बदहाल रहती है, लेकिन बुधवार की शाम पांच बजे आपूर्ति भंग हुई तो गुरुवार की सुबह दस बजे तक भी सुचारू नहीं हो पाई। बगैर बिजली के गांव सूने हो गए हैं। मोबाइल फोन से लेकर फ्रिज, पंखे तथा गेहूं पीसने की मशीन शोपीस बनकर रह गए हैं। विभाग को कई बार कह दिया है, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है। अशोक बिष्ट, हरीश रावत, हेमंत, किशन सिंह, ललित जोशी, कमल मिश्रा नवीन, एमडी मिश्रा व हेमचंद्र मिश्रा ने जल्द आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इधर ऊर्जा निगम के ईई मो. अफजाल ने बताया कि क्षेत्र के जेई को भेजकर समस्या का समाधान कराया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *