Almora Breaking: कोई केतली, बाल्टी तो कोई गैस सिलेंडर व पानी का टैंक लेकर चुनावी रणभूमि में कूदा

— सभी 06 विधानसभाओं में प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न मिले— चिह्न वोटरों के दिलो दिगाम में बिठाने की कोशिशें तेजसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ाविधानसभा चुनाव लड़ रहे…

— सभी 06 विधानसभाओं में प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न मिले
— चिह्न वोटरों के दिलो दिगाम में बिठाने की कोशिशें तेज
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
विधानसभा चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित हो चुके हैं। इस दफा अल्मोड़ा जनपद में किसी को बल्लेबाज, माइक व ब्लैक बोर्ड चुनाव चिह्न के रूप में मिला है। कोई फलों की टोकरी व बैटरी टार्च लेकर चल पड़ा है, तो कोई केतली, बाल्टी, गैस सिलेंडर व पानी का टैंक लेकर चुनावी रणभूमि में कूदा है।
विधानसभा चुनाव 2022 के लिए नामांकन, जांच व नाम वापसी तक की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित हो चुके हैं। भले ही बड़े दलों को अपना चुनाव चिह्न लोगों तक पहुंचाने में बड़ी माथापच्ची नहीं करनी पड़ती है, क्योंकि उनके चिह्न पूर्व से ही प्रचलित हैं। सर्वाधिक दिक्कत निर्दलीय व क्षेत्रीय संगठनों के प्रत्याशियों को होती है। उन्हें नये—नये चिह्न प्रदान किए जाते हैं और इन चिह्नों को वोटरों के दिलो—दिमाम में सेट करना उनके लिए मुश्किल होती है। फिर भी नाम वापसी की प्रक्रिया के साथ मिले चिह्नों को लेकर प्रत्याशी वोटरों तक पहुंचने की जद्दोजहद में जुट गए हैं।(आगे पढ़िये)

कांग्रेस का चुनाव चिह्न हाथ का पंजा, भाजपा का कमल का फूल, बसपा का हाथी, सपा की साइकिल, आम आदमी पार्टी का झाड़ू तथा उक्रांद का चुनाव चिह्न कुर्सी से आम जन पहले से ही परिचित हैं, लेकिन कुछ संगठनों के प्रत्याशियों व निर्दलियों को नये चुनाव चिह्न आंवटित हुए हैं। इनमें उत्तराखंड परिवर्तन पाटी का चुनाव चिह्न कैंची है। अल्मोड़ा जनपद की विधानसभा अल्मोड़ा के प्रत्याशी निर्दलीय विनय किरौला को केतली, तो दूसरे निर्दलीय विनोद चंद्र तिवारी को बल्लेबाज चुनाव चिह्न मिला है। (आगे पढ़िये)

सोमेश्वर सीट से ​पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक के दिनेश चंद्र फलों की टोकरी, निर्दलीय गोविंद लाल सेब, तो निर्दलीय मधुबाला बाल्टी के साथ मैदान में उतरी हैं। रानीखेत सीट से निर्दलीय दीपक करगेती को चुनाव चिह्न ब्लैक बोर्ड मिला है जबकि द्वाराहाट विधानसभा के प्रत्याशी पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक के डा. प्रमोद कुमार को फलों की टोकरी, निर्दलीय नवीन चंद्र जोशी को माईक, निर्दलीय भूपाल सिंह उर्फ पप्पू भंडारी को गैस सिलेंडर व निर्दलीय राजेंद्र सिंह को पानी का टैंक मिला है। उधर सल्ट सीट से प्रत्याशी निर्दलीय ललित मोहन सिंह बैटरी टार्च व निर्दलीय सुरेंद्र​ सिंह केतली लेकर मैदान में हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *