देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून डेढ दर्जन से ज्यादा इंस्पेक्टरों व सब इंस्पेक्टरों के ट्रांसफर कर दिए हैं। उन्होंने इंस्पेक्टर बीएल भारती को थाना कोतवाली नगर से एसआईएस शाखा,पुलिस कार्यालय, देहरादून भेजा है। जबकि निरीक्षक पंकज देवरानी को थाना डालनवाला से एसआईएस शाखा पुलिस कार्यालय, देहरादून भेजा गया है। उपनिरीक्षक लोकेन्द्र बहुगुणा को चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक से एएसआई पद पर कोतवाली नगर, उपनिरीक्षक राहुल कापड़ी को कोतवाली नगर से चौकी प्रभारी लक्ष्मण चौक बना कर भेजा गया है।
उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल कार्यालय पुलिस अधीक्षक, नगर से एसएसआई थाना डालनवाला, उपनिरीक्षक सतेन्द्र भण्डारी को थाना डोईवाला से चौकी प्रभारी बना कर लालतप्पड़ भेजा गया है। उपनिरीक्षक आलोक कन्नौजी गौड़ को थाना सेलाकुई से एसएसआई बना कर थाना सेलाकुई भेजा गया है। उपनिरीक्षक शिवराम को थाना प्रेमनगर से चौकी प्रभारी बना कर विधौली, प्रेमनगर भेजा गया है। उपनिरीक्षक रामनरेश शर्मा को थाना विकासनगर से एसएसआई थाना रायवाला भेजा गया है।
उपनिरीक्षक कुलवन्त को पुलिस लाईन से देहरादून एसएसआई थाना विकासनगर,
उपनिरीक्षक पंकज कुमार को थाना सेलाकुई चौकी से चौकी प्रभारी बना कर कुल्हाल, भेजा गया है।
कुल्हाल के चौकी प्रभारी प्रमोद खुगशाल को विकासनगर थाना, उपनिरीक्षक प्रवेश रावत थाना कोतवाली, नगर से थाना सेलाकुई, सहसपुर की धर्मावाला चौकी के प्रभारी अर्जुन सिंह चौकी को प्रभारी बनाकर बाजार, विकासनगर भेजा गया है। जबकि बाजार, विकासनगर के चौकी प्रभारी दीपक मैठाणी प्रभारी बना कर धर्मावाला, सहसपुर
भेजा गया है। महिला उपनिरीक्षक शालू धारीवाल को थाना कालसी (सम्बद्ध) से थाना पटेलनगर भेजा गया है। महिला उपनिरीक्षक सरोज नौटियाल थाना ऋषिकेश से थाना रानीपोखरी, महिला उपनिरीक्षक भावना कर्णवाल थाना क्लेमेन्टाउन से थाना रायपुर
और उपनिरीक्षक विशेष श्रेणी महेश पाल सिंह पुलिस लाईन से, देहरादून थाना क्लेमेन्टाउन भेजे गए हैं।
सीएनई विशेष : कोरोना का दंश झेल रहे कारोबारियों के सीएनई प्रसारित करेगा बिल्कुल मुफ्त विज्ञापन