सीएनई रिपोर्टर, गरुड़ (बागेश्वर)
बैजनाथ-बागेश्वर मोटरमार्ग में बैजनाथ के समीप पंचगड़ी नदी पर बना वैली ब्रिज का कुछ भाग क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल की मरम्मत के लिए लोनिवि ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर 22 से 24 मई तक तीन दिन इस मार्ग पर यातायात पूर्ण प्रतिबंधित करने का अनुरोध किया है।
बैजनाथ स्थित पंचगड़ी पुल का कुछ भाग क्षतिग्रस्त हो गया है। कुछ समय पहले भी पुल की मरम्मत की गई थी। भारी वाहनों के लगातार आवागमन से पुल का कुछ भाग फिर से क्षतिग्रस्त हो गया है। वाहनों के लिए पुल से गुजरना किसी खतरे से कम नहीं है। लोनिवि के अधिशाषी अभियंता संजय पांडे बताया कि उन्होंने सुरक्षा की दृष्टि से डीएम को पत्र लिखकर पुल की मरम्मत के लिए 22 से 24 मई अर्थात तीन दिनों का समय मांगा है।
अब लोनिवि को डीएम की संस्तुति का इंतजार है। लोनिवि ने डीएम को भेजे पत्र में कहा है कि यातायात बाधित न हो इसके लिए गरुड़ से बागेश्वर व बागेश्वर से गरुड़ को आने-जाने वाले वाहनों को डंगोली-सलानी-बालीघाट मोटरमार्ग एवं बागेश्वर-गिरेछीना-सोमेश्वर तथा सिमार-कनस्यारी-लखनी-गरुड़ मोटरमार्ग से संचालित किया जा सकता है।
आज उत्तराखंड 8731 मरीजों ने जीती कोरोना से जंग, 70 की मौत, 3626 नए मामले
48 घंटे की पैरोल पर बाहर आया रेप—हत्या का आरोपी गुरूमीत राम रहीम
Uttarakhand : सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद् सुंदरलाल बहुगुणा का निधन, ऋषिकेश में ली अंतिम सांस
कौन कर रहा विधायक महेश नेगी को Black mail, पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, 50 लाख मांग रहा कोई शख्स