सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
बागेश्वर जिले में पिछले 36 घंटे से अनवरत हो रही बारिश से जनजीवन अस्त—व्यस्त हो गया है। कई सड़कों पर गाज गिरी है और ग्रामीण क्षेत्रों में भूस्खलन का खतरा पैदा हो गया है। बारिश से जिले में चार मोटरमार्ग आवागमन के लिए पूरी तरह बंद हो गए हैं। मंडलसेरा में चीड़ का पेड़ गिरने से आरे-मंडलसेरा बाइपास सड़क पूरी तरह बंद हो गई है। इसके अलावा पेड़ गिरने से ऊर्जा निगम को भारी नुकसान हुआ है। बारिश का सिलसिला लगातार तेज हो रहा है। वहीं पिंडर घाटी में हिमपात होने की सूचना है।
गत मंगलवार की रात से जिले में लगातार बारिश हो रही है। गुरुवार को बारिश का सिलसिला तेज हो गया है। जिसके कारण जन जीवन पर व्यापक असर पड़ रहा है। मंडलसेरा निवासी मोहन राम के मकान का आंगन भूस्खलन के कारण ध्वस्त हो गया है। इसके अलावा वहां भूस्खलन से अन्य मकानों पर भी खतरा मंडराने लगा है। आरे-मंडलसेरा बाइपास पर तुन का विशाकाय पेड़ गिर गया है। जिससे सड़क वाहनों के लिए पूरी तरह बंद हो गई है। इसके अलावा दानपुर घाटी में तमाम सड़कों पर मलबा आने से सड़क में यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। बागेश्वर-दफौट मोटर मार्ग, भयूं-गुलेर, कपकोट-पोथिंग, उत्तरौड़ा, जौलकांडे-शीशाखानी आदि मोटर मार्ग आवागमन के लिए बंद हो गए हैं।
BREAKING NEWS: बागेश्वर में कोरोना संक्रमितों के 168 नए केस, 131 मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
ALMORA NEWS: हजारों की शराब तस्करी कर रहे दो लोग धर दबोचे, गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
ALMORA NEWS: बड़ा हादसा टला, जब सड़क पर धराशायी हुआ चीड़ का विशाल पेड़, घंटों सड़क रही जाम
राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाड़िया का निधन, प्रधानमंत्री ने जताया शोक