सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर
कोरोना वायरस संक्रमण गांवों में भी तेजी से पांव पसारने लगा है। जिसके बाद जिला प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए हैं। कपकोट तहसील के मल्ला देश गांव में 32 पॉजिटिव आने के बाद उसे माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। गांव में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
मल्लादेश गांव में 150 परिवार निवास करते हैं और गांव की जनसंख्या 475 है। गत 15 मई को राजस्व, स्वास्थ्य, पुलिस, लोनिव, खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने गांव में सैंपलिंग की। जिसके बाद 32 संक्रमित गांव में पाए गए। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय से प्राप्त दिश-निर्देशों के अनुरूप गांव की मैपिंग की गई। 32 लोगों के परिवार एक दूसरे से मिल होने के कारण कपकोट-भराड़ी लिंक फरसाली-मल्लादेश मोटर मार्ग के कालिका मंदिर एवं हरज्यू मंदिर के पास बैरेकिंटग की गई है। एक सेटर में माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। एसडीएम कपकोट प्रमोद कुमार ने बताया कि कोविड-19 के बढ़ने के कारण आपदा प्रबंधन अधिनियम एवं महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। सामुदायिक निगरानी, कांटेक्ट ट्रेसिंग, यातायात व्यवस्था, बाहर से आने वाले लोगों के आगमन पूरी तरह रोक लगा दी गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग की टीम गांवों में स्वास्थ परीक्षण करेगी। इसके अलावा राशन आदि सामग्री के लिए जिला पूर्ति विभाग व्यवस्था करेगा। सुरक्षा व्यवस्था पुलिस को सौंपी गई है।
BREAKING NEWS: बागेश्वर में कोरोना संक्रमितों के 168 नए केस, 131 मरीज ठीक होकर हुए डिस्चार्ज
हमारे WhatsApp Group को जॉइन करें 👉 Click Now 👈
ALMORA NEWS: हजारों की शराब तस्करी कर रहे दो लोग धर दबोचे, गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज