अल्मोड़ा में लांच हुआ इंटेंसीफाइड मिशन इंद्रधनुष

👉 मिशन के तहत तीन चरणों में होाग बच्चों का टीकाकरण👉 अब मोबाइल से भी प्राप्त कर सकेंगे टीकाकरण कार्ड सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां इंटेंसीफाइड…

अल्मोड़ा में लांच हुआ इंटेंसीफाइड मिशन इंद्रधनुष

👉 मिशन के तहत तीन चरणों में होाग बच्चों का टीकाकरण
👉 अब मोबाइल से भी प्राप्त कर सकेंगे टीकाकरण कार्ड

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां इंटेंसीफाइड मिशन इंद्रधनुष—5.0 (आईएमआई) का आज महिला चिकित्सालय, अल्मोड़ा से शुभारंभ हुआ। मिशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी एवं विशिष्ट अति​थि भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने संयुक्त रुप से किया। तीन चरणों में चलने वाले इस मिशन के तहत टीकाकरण से छूटे बच्चों का टीकाकरण होगा। इसके अलावा अब टीकाकरण कार्ड मोबाइल के जरिये भी प्राप्त करने की सुविधा मिल गई है।

इस मौके पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. दीपांकर डेनियल ने बताया कि गत सप्ताह में जनपद के समस्त ग्रामों एवं शहरी क्षेत्रों में आशाओं ने सर्वे किया है। इस सर्वे में नियमित टीकाकरण से वंचित रह गए बच्चों की सूची तैयार की गयी और उसी सूची के अनुसार छूटे बच्चों का मिशन इन्द्रधनुष के तहत टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने बताया के मिशन इन्द्रधनुष 5.0 कुल तीन चरणों में चलेगा। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में 7 से 12 तारीख तक, सितम्बर माह में 11 से 16 तारीख तक एवं अक्टूबर माह में 9 से 14 तारीख तक टीकाकरण से वंचित रह गए बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। मिशन इन्द्रधनुष के साथ अब बच्चों का टीकाकरण प्रमाण पत्र U-WIN Portal के तहत डिजिटलाइज्ड किया गया हैं। अब अभिभावकों को अपने बच्चों का टीकाकरण कार्ड अपने मोबाइल में भी मिल सकेगा।

अतिथियों के रुप में पहुंचे नगरपालिका परिषद अध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी व भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा ने द्वारा बच्चों को वैक्सीन पिलाकर व उनके अभिभावकों को डिजिटल प्रमाण पत्र देकर मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मिशन इन्द्रधनुष 5.0 के शुभारंभ में उन्होंने बच्चों को वैक्सीन पिलाई। कार्यक्रम में सीएमएस डॉ. प्रीती पंत, सहायक प्रतिरक्षण अधिकारी इन्दर सिंह अलमिया, वीसीसीएम सादिया अजमल तथा एएनएम व आशाएं शामिल रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *