Almora News: रामकृष्ण कुटीर के कार्यक्रमों की श्रृंखला का श्रीगणेश

—मां सारदा हाल व पुनर्वासित गृह का उद्घाटन—18 मई तक चलेंगे विविध कार्यक्रमसीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ारामकृष्ण कुटीर, अल्मोड़ा के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के…

—मां सारदा हाल व पुनर्वासित गृह का उद्घाटन
—18 मई तक चलेंगे विविध कार्यक्रम
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा
रामकृष्ण कुटीर, अल्मोड़ा के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला चली है। आज यहां आश्रम परिसर में श्री मां सारदा हाल और करबला में पुनर्वासित गृह का उद्घाटन हुआ। यह उद्घाटन रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन, बेलूर मठ के उपाध्यक्ष स्वामी सुहितानंद जी महाराज द्वारा किया गया।


कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज ही निकटवर्ती काकड़ीघाट शिव मंदिर में स्थित स्वामी विवेकानंद स्मृति स्थल पर छात्रवृत्ति वितरण समारोह आयोजित हुआ। जिसमें बच्चों को छात्रवृत्तियां बांटी गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि रामकृष्ण मठ एवं रामकृष्ण मिशन, बेलूर मठ के उपाध्यक्ष स्वामी सुहितानंद जी महाराज जनमानस से संवाद किया। इससे पूर्व गत 10 मई 2022 को रामकृष्ण कुटीर, अल्मोड़ा में स्वामी सुहितानन्द जी महाराज का आगमन और स्वागत किया। आज के कार्यक्रम में रामकृष्ण कुटीर, अल्मोड़ा स्वामी के अध्यक्ष ध्रुवेशानंद, सचिव स्वामी सुप्रकाशानन्द, रामकृष्ण मिशन, वृन्दावन, मायावती आश्रम लोहाघाट के स्वामी सुहृदानन्द, कनखल आश्रम हरिद्वार से स्वामी महाकालानन्द, स्वामी सेवात्मानन्द बेलूर मठ हावड़ा से स्वामी चन्द्रकान्तानन्द, सरगाछी आश्रम से स्वामी विश्वमायानन्द, देहरादून आश्रम से स्वामी स्वरूपानन्द, कथाअमृत भवन से स्वामी पराप्रेमानन्द, हटामुनिगुरा आश्रम से स्वामी दीप्तीमयानन्द, स्वामी नित्याविदानन्द, स्वामी हरीशवरानन्द, स्वामी देव्यानन्द सहित दर्जनों भक्तगण मौजूद रहे। यहां गौरतलब है कि रामकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत ‘विवेक उत्सव’ मनाया जा रहा है। जिसके तहत आज से कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हो गई है। आगामी 18 मई तक तमाम कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इसके बाद 29 मई से 1 जून 2022 तक भी कार्यक्रम निर्धारित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *