AlmoraUttarakhand
Someshwar News: व्यापारी के निधन पर शोक व्यक्त
सीएनई रिपोर्टर, सोमेश्वर
यहां व्यापारी लियाकत हुसैन के आकस्मिक निधन पर सोमेश्वर व्यापार मण्डल ने गहरा शोक व्यक्त किया है। गौरतलब है कि व्यापारी लियाकत हुसैन लंबे समय से कैंसर रोग से पीड़ित चल रहे थे, जिन्हें हालत खराब होने पर गत शुक्रवार की रात अल्मोड़ा रैफर किया गया, जहां उनका निधन हो गया। उनके निधन पर यहां व्यापारियों ने शोक सभा की और गहरा दुख व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। शोक सभा में व्यापार मंडल के अध्यक्ष आनन्द सिंह बोरा सहित कैलाश जोशी, राजा बोरा, साहिद हुसैन, शंकर सनवाल, मदन मोहन, तारा बोरा, श्याम सुन्दर बोरा, विरेन्द्र सिंह व कैलाश बोरा आदि कई व्यापारी शामिल हुए।