रामनगर। ट्रेक्टर ने एक बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि खनिज से भरे ट्रेक्टर ट्राली ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 45 वर्षीय वीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वीर सिंह निवासी वीरपुर लच्छी, ग्राम राजपुरा हल्दुआ का रहने वाला था। वही घटना पर ग्रामीणों ने रोष जताते हुए आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मौत की सूचना पर मृतक के परिवार में मचा कोहराम हुआ है।
बताया जाता है कि घटना के बाद मृतक के परिजन व कुछ ग्रामीण बातचीत करने के लिए वाहन स्वामी के घर पहुंचे। ग्रामीणों का आरोप है कि खनन माफियाओं के आतंक से गांव में उनका जीना मुश्किल हो गया है तथा खनन माफिया खुलेआम गुंडागर्दी कर ग्रामीणों का उत्पीड़न कर रहे हैं वहीं सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी पंकज गैरोला कोतवाल अबुल कलाम एसएसआई जयपाल सिंह चौहान पीरुमदारा चौकी प्रभारी कविंद्र शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने आक्रोशित भीड़ को काफी समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे और उन्होंने घटना में शामिल चालक व ग्रामीणों पर हमला करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की मौके पर ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।