नैनीताल। नया साल आ गया है, हिल स्टेशनों पर पर्यटक उमड़ने लगे हैं। तो वहीं पर्यटकों के स्वागत के लिए सरोवर नगरी नैनीताल तैयार है। पर्यटकों को उम्मीद यहीं रहती है कि जब वह जाए तो बर्फबारी से उनका स्वागत हो। जिले में पुलिस ने सुचारू यातायात व्यवस्था रखने के लिए कमर कस ली है और जगह-जगह पुलिस तैनात है ताकि पर्यटकों को कोई परेशानी न हो।
रूसी बाईपास और चार खेत पर आने वाले वाहनों और मोटरसाइकिलों को वहीं पार्क कराकर शटल सेवा के माध्यम से नैनीताल भेजा जा रहा है। आज सुबह से ही पर्यटक सरोवर नगरी की रौनक बढ़ा रहे है और लोग नए वर्ष का जश्न मनाने पूर्व में ही पहुंचने लगे थे। आसमान में छुटपुट बादल है और सूर्य देवता प्रकट हैं ठंड का प्रकोप अधिक है कड़ाके की सर्दी पड़ रही है फिर भी नए वर्ष का जश्न मनाने पर्यटक उमड़ रहे हैं। News WhatsApp Group Join Click Now
उत्तराखंड : कई आईएएस और पीसीएस अधिकारियों के तबादले, देखें आदेश
सरोवर नगरी की माल रोड पंत पार्क पर चहल कर्मी कर रहे हैं। बीते रोज डीजीपी पुलिस अशोक कुमार द्वारा लोगों तक संदेश दिया गया था कि जिन पर्यटकों की एडवांस में होटलों की बुकिंग है वहीं पर्यटक पहुंचे अन्यथा अन्य पर्यटक न पहुंचे जिनके पास बुकिंग नहीं है क्योंकि पुलिस द्वारा ज्यादा भीड़ बढ़ने पर उन्हें बाहर ही रोक दिया जाएगा।
थाना अध्यक्ष तल्लीताल रोहतास सागर ने बताया कि नए वर्ष का जश्न मनाने पर्यटक आने लगे हैं और रूसी बाईपास और कालाढूंगी रोड चार खेत पर वाहनों को रोककर शटल सेवा के माध्यम से भेजा जा रहा है, आज चार पहिया वाहन के अलावा मोटरसाइकिलों को भी बाईपास पर ही रोका जा रहा है क्योंकि यातायात की समस्या इनके द्वारा ही प्रभावित होती है।
उत्तराखंड : साल की आखिरी कैबिनेट बैठक खत्म, इन 26 प्रस्तावों पर लगी मुहर- जानिए एक क्लिक में
उत्तराखंड : प्रदीप सिंह का भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग पायलट के पद पर चयन, आप भी दीजिए बधाई