खैरना : शराब के नशे में धुत मिला टैक्सी ड्राइवर, पुलिस ने सिखाया सबक

खैरना/गरमपानी। पर्वतीय सड़क मार्गों पर लापरवाही के चलते आए दिन हादसे होना आम बात हो चुकी है। वहीं कई टैक्सी चालक शराब के नशे में…

शराब के नशे में धुत्त मिला टैक्सी ड्राइवर, पुलिस ने सिखाया सबक

खैरना/गरमपानी। पर्वतीय सड़क मार्गों पर लापरवाही के चलते आए दिन हादसे होना आम बात हो चुकी है। वहीं कई टैक्सी चालक शराब के नशे में वाहन चला अपनी तथा यात्रियों की जान जोखिम में डाल देते हैं। खैरना पुलिस औचक निरीक्षण में एक टैक्सी चालक को शराब के नशे में पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया है।

सीज किया गया वाहन
सीज किया गया वाहन

बेरेनागर से हल्द्वानी जा रहा था यह शराबी टैक्सी चालक

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एसएसपी नैनीताल के आदेश पर सड़क सुरक्षा को लेकर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। गत दिवस खैरना में वाहन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान वाहन संख्या यूके 04 टीबी 2754 को संदेह पर रोका गया। चेकिंग में चालक हरीश चंद्र भट्ट पुत्र धर्मानंद भट्ट निवासी ग्राम खताली थाना गंगोलीहाट जिला पिथौरागढ़ उम्र 42 वर्ष शराब के नशे में पाया गया। जो कि बेरीनाग से सवारी लेकर हल्द्वानी जा रहा था।


पुलिस ने तत्काल किया गिरफ्तार

चालक के शराब के नशे पर पाये जाने पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की। आरोपी को शराब पीकर खतरनाक तरीके से वाहन चलाकर सवारियों की जान जोखिम में डालने का दोषी पाया गया। जिस पर उसे धारा 184/185/ 202 एमबी एक्ट में गिरफ्तार किया गया। खैरना चौकी प्रभारी द्वारा बताया गया कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी।

पुलिस टीम में यह रहे शामिल

वाहन चेकिंग के दौरान शराबी वाहन चालक को सबक सिखाया गया। इस दौरान पुलिस टीम में चौकी प्रभारी खैरना उप निरीक्षक दिलीप कुमार व कांस्टेबल राजेंद्र सती शामिल रहे।

नैनीताल : रेड अलर्ट के चलते अधिकारियों को फोन ऑन रखने के निर्देश



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *