बीटेक करने के बाद भी लगी नहीं नौकरी, छापने शुरू कर दिये नकली नोट

⏩ नकली नोटों के साथ बीटेक छात्र सहित 03 गिरफ्तार सीएनई रिपोर्टर, देहरादून/ऋषिकेश बीटेक करने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो युवक ने…

⏩ नकली नोटों के साथ बीटेक छात्र सहित 03 गिरफ्तार

सीएनई रिपोर्टर, देहरादून/ऋषिकेश

बीटेक करने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तो युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर नकली नोट छापने शुरू कर दिये। आज बाजार में जब वह दो हजार का नोट चलाने जा रहा था तो दुकानदार की शिकायत के बाद अपने दो साथियों सहित पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इन तीन बेरोजगार लड़कों के पास से 02-02 हजार के चार नकली नोट बरामद हुए हैं।

यह ताजा मामला ऋषिकेश के गुमानीवाला क्षेत्र का है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी ने मीडिया को बताया कि सोमवार को स्थानीय व्यापारी चंद्र मोहन पांडे पुत्र स्व. दिवाकर दत्त पांडे ने उन्हें एक तहरीर दी थी। जिसमें बताया गया था कि वह गली नंबर दो, गुमानीवाला ऋषिकेश देहरादून के निवासी हैं और श्यामपुर बाईपास गुमानीवाला शिव मंदिर के पास उनकी परचून की दुकान है। शिकायतकर्ता चंद्र मोहन पांडे ने बताया कि एक युवक नकली नोट चलाने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जब उन्हें शक हुआ तो वह फरार हो गया।

इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने ढूंढ-खोज शुरू की। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के निर्देशन में सादी एवं वर्दी में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। इस हेतु मुखबिरों को सक्रिय कर दिया गया तथा सीसीटीवी की भी मदद ली गई। आज मंगलवार को जंगलात चौकी गुमानीवाला के पास से नीरज पुत्र सुखबीर सिंह निवासी मोहल्ला माता गढ़ थाना मंडी जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश को धर दबोचा गया।

सख्ती से की गई पूछताछ में उसने सब सच उगल दिया। बताया कि उसने अपने दो दोस्तों रोशन जोशी और सुनील के साथ नकली नोट छापे हैं। जिसके बाद नीरज की निशानदेही पर पुलिस ने रोशन और सुनील को देहरादून के पटेलनगर से गिरफ्तार कर लिया। इन लड़कों के कब्जे से लैपटॉप, स्कैनर, प्रिंटर और दो हजार के 4 नकली नोट भी बरामद कर लिये गये।

इध इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढौंढियाल ने बताया कि तीनों दोस्त बेरोजगार थे। अपना खर्चा चलाने के लिए उनके दिमाग में नकली नोट छापने का विचार आया। इनमें से नीरज ने बीटेक है और वह काफी तकनीकी जानकारी रखता है। नीरज और सुनील थाना मंडी सहारनपुर के मूल निवासी हैं, जबकि रोशन जोशी थराली, जिला चमोली का है। इनके कमरे वसुंधरा विहार निरंजनपुर पटेल नगर देहरादून में हैं। इनमें से रोशन जोशी के पास से नकली नोट छापने के स्केनर लैपटाप प्रिंटर बरामद हुए। यह लड़के रोशन जोशी के पास जाकर नकली नोट छपवा कर अलग-अलग क्षेत्रों में दुकानों में जाकर खरीददारी किया करते थे। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सैनी, वरिष्ठ उप निरीक्षक डीपी काला, वरिष्ठ उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक आदित्य सैनी व चौकी प्रभारी श्यामपुर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *