लालकुआं। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान ने कोविड 19 ड्राई रन संपन्न होने पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी है। यहां अपने कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान ने कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन को लेकर प्रसन्नता जाहिर करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश कोविड 19 पर पूर्ण नियंत्रण प्राप्ति की दिशा में लगातार बढ़ रहा हैं तथा देश के साथ आज प्रदेश में भी कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन पूरी सफलता के साथ सम्पन्न हुआ। इस ड्राई रन को सफलतापूर्वक सम्पन्न करने वाले वरिष्ठ अधिकारियों एवं स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी व आशा कार्यकर्ता सभी बधाई के पात्र है।
उन्होंने कहा कि जो लोग वैक्सीन को लेकर राजनीति कर रहे है तथा देश के विज्ञानिकों द्वारा बनाईं गई वैक्सीन पर सवाल उठा रहे हैं उनको जनता कभी माफ नहीं करेगी। इस मौके पर अनुसूचित मोर्चा मंडल मनोज मौर्या भी मौजूद रहे।
लालकुआं न्यूज: पवन चौहान ने दी सफल ड्राई रन पर सरकार, प्रशासन और जनता को बधाई
लालकुआं। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पवन कुमार चौहान ने कोविड 19 ड्राई रन संपन्न होने पर क्षेत्रवासियों को बधाई दी…